आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है टीम इंडिया, जीतने पड़ेंगे इतने मैच

Published - 04 Dec 2020, 02:28 PM

खिलाड़ी

भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कैनबरा के मैदान पर खेल गया। भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज हारने के बाद टी-20 सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। अगर आंकड़ों के नजरिए से देखें तो दोनों ही टीम सीरीज जीतने की प्रवल दावेदार मानी जा रही हैं। जारी सीरीज में दोनों ही टीम के पास अपने आईसीसी रैंकिंग में सुधार करने का मौका है।

आईसीसी रैंकिंग में हो सकता है बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी-20 सीरीज में दोनों ही टीम के पास अपने टी-20 रैंकिंग में सुधार करने का मौका है। मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड 275 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में भी 22 मैचों में इंग्लैंड के बराबर रेटिंग प्वाइंट्स हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रेटिंग्स पॉइंट में अंतर है।

मौजूदा पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 6047 प्वाइंट्स हैं, वहीं इग्लैंड के पास 6877 प्वाइंट्स है। लेकिन अगर भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के पॉइंट की बात करें तो भारत के खाते में 35 मैचों से 266 अंक हैं।

ऑस्ट्रेलिया बन सकती है नंबर वन

भारत के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास भी नंबर एक पर पहुंचने का मौका है। हालांकि इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जीत हासिल करती है, तो उनके 276 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे, और वह नंबर वन बन जाएंगे।

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करती है, तो फिर उनके आईसीसी के टी-20 रैंकिंग में 280 प्वाइंट् हो जाएंगे। जबकि अगर ऑस्ट्रेलिया टीम तीनों मैच जीत जाती है, तो टीम इंडिया के 263 रेटिंग प्वाइंट्स हो जाएंगे, लिहाजा टीम पर चौथे नंबर पर खिसकने का खतरा रहेगा।

दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में अगर टीम इंडिया क्लीन स्पीव करती है, तो फिर वो 271 रेटिंग्स के साथ नंबर दो पर पहुंच जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 268 रेटिंग्स के साथ नंबर तीन पर खिसक जाएगी। हालांकि भारत के लिए यह आसान नहीं होगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए यह सीरीज जीतना आसान हो सकता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में शानदार जीत हासिल की थी और उनके पास घरेलू परिस्थिति में खेलने का पूरा अनुभव है।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया