चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया पर आई मुसीबत, इस स्टार गेंदबाज ने धोखा कर श्रीलंका के खिलाफ झटके 16 विकेट, अब होगा बैन!

Published - 12 Feb 2025, 06:22 AM

Matt Kuhnemann , champions trophy 2025, Australian cricket team

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब से 7 दिन बाद शुरू होने जा रही है। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मानों नजर लग गई है। क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप की इस चैंपियन टीम के पांच स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इनमें मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। कंगारू टीम अभी इन खिलाड़ियों के झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि इस टीम को एक और झटका लग गया। क्योंकि अब एक स्टार गेंदबाज की गेंदबाजी संदिग्ध पाई गई है, जिसे बैन का भी सामना करना पड़ सकता है। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 16 विकेट झटके हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम को Champions Trophy 2025 से पहले एक और झटका

Matt Kuhnemann

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन (Matt Kuhnemann) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गेंदबाजी में उनके एक्शन को संदिग्ध बताया गया है। आपको बता दें कि मैथ्यू कुहनेमैन ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 16 विकेट लिए थे और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता था। श्रीलंका के खिलाफ मैच के बाद की रिपोर्ट में कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई।

मैथ्यू कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैथ्यू कुहनेमन को ICC से मान्यता प्राप्त सेंटर में अपने गेंदबाजी एक्शन को वैध साबित करना होगा, जो संभवतः ब्रिस्बेन में होगा। अगर कुहनेमन मूल्यांकन में विफल हो जाते हैं, तो उन्हें तब तक गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

मैथ्यू कुहनेमन के साथ हुई घटना पर CA के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा,

"पेशेवर क्रिकेट के आठ वर्षों में यह पहली बार है कि उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के नियमों के अनुसार ICC और स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ निकट संपर्क बनाए रखेगा। मामला सुलझने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू की ओर से कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।"

कुहनेमन को नहीं मिलेगा मौका

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज में कंगरु टीम में 28 वर्षीय कुहनेमन को श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली विकेटों पर मौका दिया गया था, जहां उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि, उन्हें WTC फाइनल मैच में मौका नहीं मिलेगा। क्योंकि WTC फाइनल मैच क्रिकेट के मदीना लॉर्ड्स में होगा, जहां तेज गेंदबाजों की भूमिका ज्यादा होती है। इस वजह से वह इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच खेलना है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6..., हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में उड़ाया गर्दा, 8वें नंबर पर की गेंदबाजों तुड़ाई, 108 रन की ऐतिहासिक पारी खेल जड़ा शतक

Tagged:

Champions trophy 2025 australian cricket team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर