टीम इंडिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, प्रीति जिंटा की PBKS से खेले 6 खिलाड़ियों को मौका
Published - 14 Oct 2025, 11:20 AM

Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है, जिसके लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है।
इसी बीच भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान हो गया है. जिसमें प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों का मौका मिला है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं वो 6 खिलाड़ी।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Australia की टीम का हुआ ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी जिसके तीन वनडे मुकाबले पर्थ,एडिलेड,और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान इस वनडे सीरीज के लिए कर दिया है। जिसमें प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले छह खिलाड़ियों को मौका मिला है चलिए उन सभी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
पंजाब किंग्स से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की बात की जाए तो इस टीम में पंजाब किंग्स के छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें नाथन एलिस, जेवियर बार्लेट, जोश इंग्लिश, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शार्ट जैसे खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।
इन खिलाड़ियों की बात की जाए तो यह सभी खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम के लिए अलग-अलग सीजन में खेल चुके हैं। कुछ खिलाड़ी तो आईपीएल 2025 के सीजन में भी पंजाब किंग्स की टीम के लिए खेलते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज से हर्षित राणा-वाशिंगटन सुंदर बाहर! नहीं खेल पाएंगे अब मैच, ये 2 खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
इन खिलाड़ियों को मिली ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की बात की जाए तो बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड,मैट रेन्शो, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, मिचेल ओवन जैसे बल्लेबाजों को टीम में जगह मिली है। एक मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया की दिखाई दे रही है। वहीं विकेटकीपर में एलेक्स केरी और जोश इंग्लिश को चुना गया है।
हेजलवुड-स्टार्क को भी मिला टीम में मौका
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की बात की जाए तो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क,जोश हेजलवुड भी सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। एशेज सीरीज से पहले यह अच्छी तैयारी का एक मौका भी दोनों खिलाड़ियों के पास रहेगा। इन दोनों के अलावा स्पिन गेंदबाजी में एडम जैम्पा जिम्मेदारी संभालते दिखाई देंगे। तो वहीं जेवियर बार्लेट, बेन डोरसेस, नाथन एलिस जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
ट्रेविस हेड,मैट रेन्शो, मैथ्यू शार्ट, मिचेल मार्श (कप्तान) कूपर कोनोली, कैमरन ग्रीन, मिच ओवेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश,जेवियर बार्लेट, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, बेन डोरसेस, नाथन एलिस,ऐडम जैम्पा।