ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए किया खूंखार टीम का ऐलान, इन 3 दुश्मनों को दिया मौका
Published - 10 Nov 2024, 07:02 AM

Table of Contents
Border-Gavaskar Trophy: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की यह सीरीज 22 नवंबर से खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की है।
डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद इस बात की काफी चर्चा हो रही थी कि उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनर कौन होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति ने नाथन मैकस्वीनी को मौका देने का फैसला किया है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के तीन दुश्मन खिलाड़ियों को भी मौका दिया। कौन यह तीन प्लेयर कैसी है कंगारू टीम आइए आपको बताए
Border-Gavaskar Trophy के ऑस्ट्रेलिया कि टीम का ऐलान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत से पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने भारत ए टीम को सीरीज में 2-0 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ए के प्रमुख रन-स्कोरर नाथन मैकस्वीनी को पर्थ में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। यह मैकस्वीनी के लिए तोहफा है और टीम इंडिया के लिए सरप्राइज।
नाथन मैकस्वीनी को मिला मौका
नाथन मैकस्वीनी ने भारत ए के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की चार पारियों में 55.33 की औसत से 166 रन बनाए। डेविड वॉर्नर की जगह नाथन मैकस्वीनी को ओपनर का मौका दिया जा सकता है। वार्नर के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया को अभी तक कोई स्थायी ओपनर नहीं मिल पाया है। मैकस्वीनी को चुने के पीछे ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने बताया की उन्मे सभी वो गूँद देखे गए है, जो टेस्ट क्रिकेटर में होने चाहिए।
स्कॉट बोलैंड को मिली तेज गेंदबाजी में जगह
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया-ए टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम में शामिल किया गया है। बोलैंड ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं। साथ ही पिछले डब्लूटीसी फाइनल के मुकबले में भी वह कंगारु टीम का हिस्सा थे। उन्होंने तब टीम इंडिया को काफी परेशान किया था।
हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया था। वहीं टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड के साथ कप्तान पैट कमिंस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। यह तिकड़ी कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ रही है। वहीं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा भी है।
जोश इंग्लिश को पहली बार मिला मौका
नाथन लियोन टीम में एकमात्र स्पिनर होंगे। उनके आलवा पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने वाले जोश इंग्लिश को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वह भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया की टीम में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर इंग्लिश ने 25 वनडे और 26 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।
Border-Gavaskar Trophy पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
Tagged:
team india ind vs aus Australia Cricekt Team border gavaskar trohpy Border Gavaskar Trophy 2024-2025ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर