ऑस्ट्रेलिया (australia) टीम के खिलाड़ियों का विवादों से एक पुराना नाता रहा है. कई बार बॉल टेम्परिंग को लेकर मुद्दा गर्माया तो कई बार क्रिकेट बोर्ड को शर्मसार करने में कुछ खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जिसके चलते पूरी टीम को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. इसी बीच एक और घिनौनी खबर के चलते कंगारू टीम विवादों में घिर गई है. इस शर्मसार कर गेने वाली खबर ने पूरे बोर्ड को हिलाकर रख दिया है.
इस कंगारू खिलाड़ी ने फिर से टीम को किया शर्मसार
दरअसल एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की अश्लील हरकत ने कंगारू क्रिकेट को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स की माने तो, टीम के तेज गेंदबाज एरॉन समर्स (Aaron Summers Child Sexual Offences) को पुलिस ने यौन शोषण के मामले में अरेस्ट किया है. इसके बाद सोमवार को उन्हें डारविन कोर्ट में पेश किया गया.
ऑस्ट्रेलिया (australia) बोर्ड पर एक के बाद एक लग रहे दाग धुलने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. बल्कि बोर्ड की समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं. एरॉन पर बच्चों के यौन शोषण जैसा संगीन आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इससे जुड़ी कुछ अश्लील वीडियो भी उनके फोन में मिली है. इस खबर की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया है.
एरॉन समर्स को यौन शोषण के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही एरॉन समर्स (Aaron summers) को अबु धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था. इससे पहले क्रिकेटर को बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस की तरफ से भी खेलते हुए देखा जा चुका है. इतना ही नहीं एरॉन तस्मानिया के लिए वनडे कप भी खेले हैं. इसके अलावा वो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बने थे.
लेकिन, हाल ही में क्रिकेटर पर लगे गंभीर आरोप के बाद उन्हें फैनी बे इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि, पुलिस ने उनके फोन को भी जब्त कर लिया है. आरोप है कि समर्स के फोन से बच्चों के यौन शोषण के वीडियो और तस्वीरें भी मिली हैं. कोर्ट में सोमवार को हुई पेशी के बाद एरॉन समर्स पर लगे गंभीर आरोपों के बारे में जानने के बाद उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
सर्जेंट पॉल लॉसन ने खिलाड़ी की हरकत को बताया घिनौना
इस मामले की जांच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि, बच्चों को अपना जीवन स्वतंत्रता से जीने का हक है. उनके अंदर ऐसे किसी भी दरिंदों का डर नहीं होना चाहिए. तो वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (australia) के जारी बयान के हवाले से ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने कहा कि,
‘एनटी क्रिकेट को इसकी जानकारी सौंप दी गई है और हमारे सदस्य की सुरक्षा नीति के तहत कार्रवाई की गई. बाकी इससे जुड़ी जानकारी अधिकारियों को दी गई और मामला पुलिस के हवाले है.’
इस शर्मसार कर देने वाले मामले के बारे में बात करते हुए सीनियर सर्जेंट पॉल लॉसन ने ऑस्ट्रेलिया (australia) क्रिकेटर की इस हरकत को घिनौना बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि,
‘यह बर्ताव वीभत्स है. बच्चों को अपने बचपन का पूरा आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए, न कि किसी नीच सख्स के तुच्छ इरादों के साथ उन तक पहुंचने का डर होना चाहिए.’