PAK vs AUS: पाकिस्तान टीम के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मिला कोविड पॉजिटिव मामला

author-image
Rahil Sayed
New Update
Austrailia Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया टीम (Austrailia Team) 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने पहुंच गई है. जिसके शुरू होने के लिए पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) और मेज़बान टीम पाकिस्तान के बीच पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. जिसका पहला मैच 4 मार्च शुक्रवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा. हालांकि दौरे की अभी शुरुआत भी नहीं हुई थी कि कोरोना ने इस सीरीज़ में दस्तक दे दी है. इस ऐतिहासिक दौरे के शुरू होने से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया का एक सदस्य कोरोना से पॉज़िटिव हो गया है.

Austrailia के स्पिन कोच हुए कोरोना पॉज़िटिव

Fawaf Ahmad-Austrailia Cricket Team Spin Coach

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया  क्रिकेट टीम (Austrailia Cricket Team)  के स्पिन कोच फवाद अहमद (Fawad Ahmad) पाकिस्तान के खिलाफ 4 मार्च को रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि पाकिस्तान मूल के इस ऑस्ट्रेलियाई कोच को कोरोना इतना सेवियर नहीं हुआ है.

इसी के साथ फवाद अहमद इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग 2022 की चैंपियन टीम लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे थे. वह पीएसएल में लगातार बायो बबल का हिस्सा ही थे. लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने उनको आइसोलेट रखा. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) स्क्वाड का कोई भी अन्य सदस्य उनके कॉन्टैक्ट में नहीं आया.

ऑस्ट्रेलियाई कोच फवाद अहमद सोमवार 28 फरवरी को पाकिस्तान सुपर लीग समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होटल में जुड़े थे. जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. ग़ौरतलब है कि इस ऐतिहासिक दौरे के शुरू होने से पहले दो लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. फवाद से पहले पाकिस्तान टीम के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रॉफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना का डर इस वक्त पूरी तरह से इस दौरे के चारों ओर मंडरा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल

Aus vs Pak 2022

ऑस्ट्रेलिया ओर पाकिस्तान के बीच सबसे पहले 4 मार्च को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा. जिसका पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच लाहौर में 12 मार्च से खेला जाएगा जबकि सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 21 मार्च को करांची में खेला जाएगा.

इसके बाद दोनों टीमों के बीच में व्हाइट बॉल क्रिकेट का ज़बरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिलेगा. 29 मार्च से दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे श्रृंखला का आगाज़ होगा. वहीं सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 31 मार्च और तीसरा मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाएगा. एकदिवसीय श्रृंखला के तीनों मैचों का आय्प्जन रावलपिंडी में ही किया जाएगा. अंत में दोनों टीमों के बीच 5 अप्रैल को एकमात्र T20I मुकाबला खेला जाएगा जिसका आयोजन भी रावलपिंडी में ही होगा.

AUS vs PAK Austrailia Tour of Pakistan 2022 Aus vs Pak 2022