एक दूसरे पर लगाई छलांग, फिर जमकर बहाए आंसू, ऑस्ट्रेलिया को गाबा में रौंदकर भावुक हुई वेस्टइंडीज, VIDEO वायरल

Published - 28 Jan 2024, 08:03 AM

AUS vs WI: एक दूसरे पर लगाई छलांग, फिर जमकर बहाए आंसू, ऑस्ट्रेलिया को गाबा में रौंदकर भावुक हुई वेस्...

AUS vs WI: 28 जनवरी का दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (AUS vs WI) के इतिहास में हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में गढ़ा जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में मात देकर कैरिबियाई टीम ने एक बार फिर फैंस को "टूटा है गाबा का घमंड" बोलने का मौका दे दिया है।

कंगारुयों के सबसे अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी 91 रन बनाने के बावजूद जीत नहीं दिला पाए। क्योंकि उनके आगे अपना पहला ही मैच खेल रहे शमार जोसेफ अड़े हुए थे। जिन्होंने 7 विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ डाली, वहीं इस ऐतिहासिक जीत के बाद विंडीज खिलाड़ियों की जीत का जश्न भी खूब वायरल हो रहा है।

आखिरी विकेट गिरने का रोमांच

No description available.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और उनके पास सिर्फ 1 विकेट शेष थे। शमार जोसेफ सामने से गेंद लेकर भागे हुए आए। नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्टीव स्मिथ 91 रन पर खेल रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि 5वीं और 6वीं गेंद को आसानी खेलकर अगले ओवर में स्ट्राइक रख लेंगे। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया, शमार जोसेफ ने राउंड द विकेट आकर गुड लेंथ पर गेंद डाली जो कि टप्पा खाते ही सीधा ऑफ स्टंप को अपने साथ ले गई।

वेस्टइंडीज ने ऐसे मनाया जश्न

No description available.

गेंद विकेट पर लगने की देरी ही थी कि तमाम वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के खिलाड़ी जोश और उत्साह से भर गए। जिसमे सबसे आगे शमार जोसेफ ही थे, विकेट लेते ही उनके भीतर मानो 440 बोल्ट का करंट दौड़ गया। उन्होंने अपनी दाईं ओर भागते हुए मैदान का चक्कर लगाना शुरू कर दिया। इसके बाद कप्तान क्रेग ब्रेथवेट उनकी पीठ पर चढ़ गए। अगले ही सेकंड में पूरी विंडीज टीम एक मिलकर जश्न मनाने लगी। इस दौरान कई खिलाड़ी फूले नहीं समाए तो कुछ आंखे खुशी से नम भी हो गई। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर धूम मचा रहा है।

AUS vs WI: 8 रन से वेस्टइंडीज ने मारी बाजी

AUS vs WI: भारत के बाद वेस्टइंडीज ने तोड़ा गाबा का घमंड, ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से चटाई धूल, टूटे पैर से इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत
AUS vs WI: भारत के बाद वेस्टइंडीज ने तोड़ा गाबा का घमंड, ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से चटाई धूल, टूटे पैर से इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

अंत में बात की जाए मैच की तो टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाये थे। जिसका जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 22 रन पीछे होते हुए भी पारी को घोषित कर दिया। वहीं दूसरी पारी में 193 रन बोर्ड पर लगाकर मेहमानों ने 216 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह से लड़खड़ा गई और 207 रन पर ऑल आउट हो गई। चौथी पारी में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रन की पारी तो खेली, लेकिन शमार जोसफ की 7 विकेटों के आगे उनकी पारी बेकार गई।

यह भी पढ़ें - 6,6,6,4,4,4… एमएस धोनी के पाले हुए शेर ने रणजी में काटा बवाल, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटा तिहरा शतक, VIDEO वायरल

Tagged:

steve smith AUS vs WI shamar joseph west-indies