AUS vs SL Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 14 ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि श्रीलंका का ये फैसला गलत साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे करारी हार का समान करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचले मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की ये पहली जीत है. आइए डालते हैं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले पर एक नज़र...
AUS vs SL Highlights: श्रीलंका ने बनाए थे 209 रन
श्रीलंका को मिली दमदार शुरुआत
श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका और कुसल परेरा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 125 रनों की साझेदारी निभाई.
ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली सफलता
21.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिली. पैट कमिंस ने निसांका को 61 के स्कोर पर चलता किया.
26.2 ओवर में कुसल भी लौटे पवेलियन
कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी विकेट भी दिलाई. इस बार उन्होंने परेरा को शिकार बनाया.
कप्तान भी हुए आउट
इस मैच में श्रीलंका की ओर से कप्तानी संभल रहे कुसल मेंडिस भी 9 के स्कोर पर आउट हुए. उन्हें ज़ंपा ने अपना निशाना बनाया.
ज़ंपा को मिली दूसरी सफलता
ज़ंपा ने अपना दूसरा शिकार समरविक्रमा को बनाया. उन्होंने 8 रन बनाए.
32.3 ओवर में श्रीलंका को बड़ा झटका
तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने धनजंय डिसिल्वा को आउट कर दिया.
वेल्लालागे हुए रन आउट
34.5 ओवर में वेल्लागे रन आउट हुए. उन्हें पेट कमिंस ने चलता किया.
ज़ंपा को मिली तीसरी सफलता
जंपा ने करुनारत्ने को एलबीडबल्यू आउट किया.
0 के स्कोर पर लौटे तीक्षणा
इस मैच में ज़ंपा ने तीक्षणा को अपना चौथा शिकार बनाया. वह 0 के स्कोर पर डग आउट लौटे.
ऑस्ट्रेलिया को मिली लगातार दो सफलता
40.5 ओवर में लाहिरु कमारा को स्टार्क ने 4 के स्कोर पर चलता किया. वहीं मैक्सवेल ने 43.3 ओवर में असलंका को आउट कर दिया.
AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
3.1 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा. डेविड वॉर्नर 11 के स्कोर पर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया को मिला दूसरा झटका
चौथे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. स्टीव स्मिथ 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
मार्श ने संभाली पारी
दो विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श ने पारी को संभाला. हालांकि वह 14.3 ओवर में रन आउट हो गए.
28.5 ओवर में लाबुशेन हुए आउट
28.5 ओवर में करुणारत्ने ने मार्नस लाबुशेन को 40 के स्कोर पर चलता किया.
जोस इंग्लिस भी हुए आउट
33.1 ओवर में जोस इंग्लिस 58 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
मार्कस स्टोयनिस ने छक्का मारकर जीताया मैच
35.2 ओवर में मार्कस स्टोयनिस ने वेल्लालागे को छक्का मारकर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जीत दिला दी. यह विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत थी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कोहली-बुमराह सहित 4 खिलाड़ी बाहर, सूर्या की वापसी