"भारत के खिलाफ एकतरफा...", फाइनल से पहले पैट कमिंस ने भरी हुंकार, टीम इंडिया के खिलाफ दिया बड़ा बयान!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
AUS vs SA: "भारत के खिलाफ एकतरफा...", फाइनल से पहले पैट कमिंस ने भरी हुंकार, टीम इंडिया के खिलाफ दिया बड़ा बयान!

AUS vs SA:विश्व-कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. मैच काफी रोमांचक अंदाज में हुआ. लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार कर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. वहीं साउथ अफ्रीका का सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया.

इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा. हालांकि अंत में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से बाजी मारकर विश्व कप के फाइनल में आठवीं बार अपनी जगह बनाई. जीत के बाद पैट कमिंस काफी खुश दिखें. हालांकि उन्होंने फाइनल खेलने से पहले भारतीय टीम पर बड़ा बयान दिया है.

AUS vs SA:पैट कमिंस ने माना भारत पर दिया बड़ा बयान

pat cummins

साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से पराजित करने के बाद कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर नर्वस दिखे.

मुझे लगता है कि डगआउट में बैठने की तुलना में वहां रहना आसान था. कुछ घंटों तक घबराहट हुई लेकिन परिणाम प्राप्त करना अच्छा रहा. उम्मीद नहीं थी कि स्टार्क और हेजलवुड इतनी जल्दी गेंदबाजी करेंगे. हमें पता था कि यह बाद में स्पिन करेगा लेकिन थोड़ा बादल छाए हुए थे इसलिए पहले गेंदबाजी करने को लेकर ज्यादा निराश नहीं थे.

हममें से कुछ लोग पहले फाइनल में खेल चुके हैं, कुछ अन्य लोग टी20 विश्व कप फाइनल में खेल चुके हैं, स्टेडियम खचाखच भरा होगा, ज्यादातर एकतरफा होगा. 2015 विश्व कप मेरे करियर के मुख्य पल में से एक था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत में एक और विश्व कप फाइनल खेलूंगा.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मुकाबला

publive-image

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद ही खराब रही. अफ्रीका का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया. हालांकि लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने उतरे डेविड मिलर ने 5 छक्के और 8 चौक की मदद से शानदार 101 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 48 रनों का योगदान दिया, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका 212 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को काफी संघर्ष करना पड़ा. एक अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को ये मुकाबला 47.2 ओवर में हाथ लगा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए. उन्होंने 62 रनों की पारी खेली.

पैट कमिंस का अहम योगदान

publive-image

इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने  शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपने 9.4 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च कर 3 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को निशाना बनाया. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए नाबाद 14 रनों की पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब टीम 7 विकेट खो चुकी थी. हालांकि अंत में उन्होंने चौका मारकर फाइनल का टिकट पक्का किया.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से बाहर हुए शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस का दूसरा कप्तान करेगा रिप्लेस

pat cummins AUS vs SA World Cup 2023