AUS vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानिए फाइनल से जुड़ी हर जानकारी

Published - 13 May 2025, 12:45 PM | Updated - 24 Jul 2025, 08:27 AM

AUS Vs SA Final

AUS vs SA WTC Final 2025: 11-15 जून तक क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया है तो दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के स्क्वाड का अभी भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए आपका बताते हैं कि साउथ अफ्रीका का स्क्वाड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कैसा हो सकता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA WTC Final 2025) में दोनों में किसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, इस रिपोर्ट में जानेंगे फाइनल मैच से जुड़ी हर जानकारी...?

लॉर्ड्स में खेला जाएगा AUS vs SA WTC Final 2025

AUS Vs SA Final Match

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल का गवाह इस बार क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लॉड्स मैदान बनेगा। पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के लॉड्स में खेला जाएगा तो दूसरी बार कंगारू टीम को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में कुल 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने इस मैदान पर कुल 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। लॉर्ड्स में इस दोनों टीमों में से ज्यादा पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के बीच झुकता दिखाई दे रहा है।

AUS vs SA WTC Final 2025: हेड टू हेड में कौन आगे?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इतिहास में अब तक कुल 101 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 54 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो साउथ अफ्रीका ने 26 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 21 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। हेड टू हेड आंकड़ों में कमिंस एंड कंपनी का पलड़ा प्रोटियाज टीम पर काफी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि, आखिरी 5 मैच की बात की जाए तो दोनों टीमों में दो-दो मुकाबले खेले हैं जबकि एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहती है।

AUS vs SA WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल आंकड़े

सबसे पहले बात अगर प्रोटियाज टीम की करें तो इन्होंने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था तो वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रोटियाज को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका ने आईसीसी इतिहास में अब तक सिर्फ दो फाइनल खेले हैं, जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली है।

जबकि दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के कुल 8 फाइनल खेले हैं, जिसमें से 6 बार उन्हें जीत मिली है। वहीं, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (AUS vs SA Final) का खिताब भी एक बार ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है तो टी20 वर्ल्ड कप एक बार जीत चुकी है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

AUS vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड फाइनल के लिए

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

ट्रैवलिंग रिजर्व - ब्रेंडन डॉगेट।

साउथ अफ्रीका संभावित 15 सदस्यीय टीम।

तेंबा बावूमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, गेराल्ड कोएट्जी, एनरिक नॉर्खिया और रयान रिकेलटन।

ये भी पढ़ें- WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया कर दिया 15 खिलाड़ियों का ऐलान, विराट के दुश्मन को भी स्क्वॉड में किया शामिल

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास की खबर सुन चौंक गए दिल्ली के कोच, बोले- "वो तो इंग्लैंड दौरे जाने को तैयार थे...."

Tagged:

WTC Final AUS vs SA WTC 2025 Final AUS vs SA Final AUS vs SA WTC Final 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर