"हम पहले हीहार गए थे.." ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा का बेतुका बयान, इन खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम
Published - 16 Nov 2023, 05:47 PM

Table of Contents
AUS vs SA: टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका टीम लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि 16 नवंबर को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. विश्व कप में सात मुकाबला जीत चुकी साउथ अफ्रीका का सफर खत्म हो गया. हार के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा काफी भावुक दिखे. उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा कि हम पहले ही मुकाबला गंवा चुके थे.
AUS vs SA: हम पहले ही हार मान गए थे- टेम्बा बावुमा
ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा निराश दिखे. उन्होंने माना कि वे पहले ही मुकाबला गंवा चुके थे.
इसे शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. हमने काफी लचीलापन दिखाया. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह निराशजनक था, यहीं हम गेम हार गए. मिलर और क्लासेन की पारी शानदार थी.हमारे पास मौके थे, कठिन मौके थे जिन्हें हमने गंवा दिया, अगर हमने उन्हें बरकरार रखा होता तो यह थोड़ा करीबी हो सकता था. क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे. इस मैच के रिज़ल्ट के बावजूद मुझे लगता है कि उन्हें अपना समय याद रहेगा. उनका शुमार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गजों में किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीता मुकाबला
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज क्वींटन डीकॉक ने 3 रन, जबकी कप्तान बावुमा 0 रन बना कर पवेलियन की राह लौट गए. साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए. उन्होंने 101 रनों की पारी खेली. वहीं 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन विकेट से जीत मिली, लेकिन इस जीत के लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ा. टीम ने 47.2 ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 62 रन बनाए, जबकि डेविड वॉनर्र ने 29 रनों की पारी खेली.
गेंदबाजों ने दिखाया दम
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका 212 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 9.4 ओवर में 51 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से कोएत्ज़ी ने 2 विकेट लिए, जबकि तबरेबज़ शम्सी को भी दो विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से बाहर हुए शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस का दूसरा कप्तान करेगा रिप्लेस
Tagged:
World Cup 2023 Temba Bavuma AUS vs SA