AUS vs SA: विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला गया, जिसमें भारत ने कीवी टीम को 70 रनों से करारी मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. अब टीम इंडिया 19 नवंबर को सेमीफाइनल 2 में जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. सेमीफाइनल 2 का मुकाबला 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA)के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है, हालांकि इस मैच में टॉस के समय ही फैसला हो गया कि कौन सी टीम फाइनल में भारत के खिलाफ भिड़ेगी.
AUS vs SA: टॉस के वक्त हो गया फैसला
दरअसल विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (AUS vs SA)के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान पर खेला जा रहा है. मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस की प्रकिया को पूरा किया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. हालांकि मैच शुरु होने से पहले ही इस बात का फैसला हो गया कि फाइनल में भारत के खिलाफ कौन सी टीम भिड़ने वाली है.
ये टीम बन सकती है दावेदार
दरअसल इस विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ी-बड़ी टीमों को ढेर किया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इस टीम ने रनों का अंबार लगया है. दरअसल विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने कुल 5 मुकबाले में पहले बल्लेबाज़ी की है, और सभी मुकाबले को अपने नाम किया है. टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 428 रन बनाए थे और मुकाबला 102 रनों से जीता था.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 229 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 149 रन, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 190 रनों से जीत दर्ज की थी. इस लिहाज़ से दूसरा सेमीफाइनल में भी अफ्रीका पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. इस लिहाज़ से ये मैच साउथ अफ्रीका के हक में जा सकता है.
कैसा रहा है विश्व कप 2023
कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई में इस बार दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन दमदार रहा है. टीम ने खेले गए 9 मुकाबले में 7 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबले इसे गवांने पड़े है. अफ्रीका को नीदरलैंड ने 38 रनों से हराया था, जबकि भारत 243 रनों से करारी मात दे चुका है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से बाहर हुए शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस का दूसरा कप्तान करेगा रिप्लेस