AUS vs PAK Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 18 ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मुकाबला बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और कंगारुओं को बल्लेबाज़ी करने के लिए आंमत्रित किया. हाई स्कोरिंग मुकाबले में अंत में बाज़ी ऑस्ट्रेलिया ने मारी और पाकिस्तान को 62 रनों से मुकाबला गवांना पड़ा. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले की हाईलाइट्स पर आइए डालते हैं एक नज़र...
AUS vs PAK Highlights: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने एक बड़ा मौका गवां दिया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत मिली.
0.1 ओवर में गवांया रिव्यू
पहले ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान ने एक गलत रिव्यू लिया और उसे गवां दिया.
उसामा मीर ने छोड़ा कैच
4.3 ओवर में ही उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का एक आसान कैच छोड़ दिया.
30.4 ओवर में वॉर्नर ने बनाई सेंचूरी
जीवनदान मिलने के बाद डेविड वॉर्नर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर बरस पड़े. उन्होंने केवल 30.4 ओवर में ही अपना शतक पूरा कर लिया.
मिचेल मार्श ने भी जड़ा शतक
30.5 ओवर में बर्थ-डे बॉय ने भी अपना शतक पूरा किया. उन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में चौका जड़ा और दर्शको का अभिवादन स्वीकार किया.
शाहीन अफरीदी ने दिलाई पहली सफलता
विकेट की तलाश में पाकिस्तान टीम को शाहीन ने पहली सफलता दिलाई. मिचेल मार्श 108 गेंद में 121 रनों की पारी खेली. मार्श और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी निभाई.
34 ओवर में मैक्सवेल हुए आउट
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए. अफरीदी ने उन्हें पवेलियन लौटाया.
पाकिस्तान को मिली तीसरी सफलता
38.1 ओवर में स्टीव स्मिथ 7 रन पर पवेलियन लौट गए. उसामा मीर ने उन्हें आउट किया.
वॉर्नर की पारी का हुआ अंत
163 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे वॉर्नर की बेहतरीन पारी का अंत हुआ. हारिस रऊफ ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया.
AUS vs PAK Highlights: जोस इंग्लिस भी हुए आउट
44.2 ओवर में हारिस रऊफ ने अपने दूसरे विकेट के रूप में जोस इंग्लिस को 13 रन के स्कोर पर आउट किया.
स्टोयनिस भी लौटे पवेलियन
21 रनों की पारी खेलने के बाद स्टोयिनस भी आउट हो गए. उन्हें अफरीदी ने पवेलियन लौटाया.
हारिस को मिली तीसरी सफलता
शुरुआत में महंगे साबित होने के बाद हारिस रऊफ ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर दिया. उन्होंने 8 रन बनाए.
अफरीदी को मिली पांचवी सफलता
49.2 ओवर में अफरीदी ने इस मैच में अपनी पांचवी विकेट ली और हेज़लवुड को 0 के स्कोर पर चलता किया.
AUS vs PAK Highlights: पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने दिखाया जलवा
367 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक और अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार शुरुआत दिलाई.
21.1 ओवर में पाकिस्तान को लगा पहला झटका
मार्कस स्टोयनिस ने 21.1 ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका दिया. शफीक ने 64 रनों की पारी खेली. शफीक और इमाम ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी निभाई.
स्टोयनिस को मिली दूसरी सफलता
स्टोयनिस ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने इमाम-उल-हक को पवेलियन लौटाया. इमाम ने 70 रनों का योगदान दिया.
AUS vs PAK Highlights: बड़ी मछली जाल में
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म निराश पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें ऐडम ज़ंपा ने 26.2 ओवर में पवेलियन लौटाया. बाबर 18 रन पर कैच आउच हुए.
सऊद शकील भी हुए आउट
34.2 गेंद में सऊद शकील 30 रनों का योगदान देकर पवेलियन की राह लौट गए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया.
ज़ंपा को मिली दूसरी सफलता
इस मैच में 3 छक्के लगाकर बल्लेबाज़ी कर रहे इफ्तिखार अहमद भी ज़ंपा का शिकार हुए. उन्होंने 26 रन बनाए.
पाकिस्तान की टूट गई आखिरी उम्मीद
46 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे मोहम्मद रिज़वान एलबीडब्लयू आउट हुए. ज़ंपा ने ही उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया.
जोश हेज़लवुड को पहली सफलता
इस मैच में जोश हेज़लवुड ने 41.5 ओवर में अपनी पहली विकेट उसामा मीर के रूप में ली.
पाक को लगा 8वां झटका
जोस इंग्लिस ने ज़ंपा की गेंद पर मोहम्मद नवाज़ को स्टंप कर दिया.
44.5 ओवर में मिचेल स्टार्क को मिली पहली सफलता
स्टार्क ने हसन अली को 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.
पैट कमिंस ने दिलाई आखिरी सफलता
कमिंस ने अफरीदी को आउट कर इस मुकाबले को 62 रन से अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा ने रातोंरात इस खिलाड़ी को भेजा टीम इंडिया से जुड़ने का संदेश