AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज को दी गई नई पहचान, इन दो दिग्गजों की याद में रखा गया ट्रॉफी का नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Benaud-Qadir Trophy unveiled-Australia first Test series in Pakistan in 24 years

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को नया नाम दिया गया है. 24 साल बाद कंगारू टीम पाक की सरजमीं पर खेलने पहुंची है. यहां पहुंचने के बाद कप्तान समेत कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. लेकिन, इसी बीच एक बड़ी खबरल जो सामने आ रही है वो ये है कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच होने वाली सीरीज को नाम दिया गया है. ये नाम 2 दिग्गजों पर रखा गया है. क्या है इससे जुड़ी पूरी खबर जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए....

सीरीज को मिला नया नाम

PCB and CA introduce Benaud-Qadir Trophy for Test series

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच होने वाली सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है. इसी तरह से अब कंगारू और पाक के बीच होने वाली सीरीज को भी नाम दिया गया है. दोनों टीमों के बीच होने वाली ये श्रृंखला अब बेनौड-कादिर ट्रॉफी (Benaud-Qadir Trophy) के नाम से जानी जाएगी. दो दिग्गज लेग स्पिनरों के सम्मान में दोनों टीमों के बीच होने वाली ये सीरीज संपन्न होगी.

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच सीरीज के आगाज से पहले कंगारू टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और बाबर आजम ने बुद्धवार, 2 मार्च को रावलपिंडी स्टेडियम में नई ट्रॉफी का अनावरण किया. इसी मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. शुक्रवार से इस मुकाबले का आगाज होगा. 1998 के बाद से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. आखिरी बार मेहमान टीम ने मार्क टेलर की कप्तानी में 3 मैचों की सीरीज खेलने साल 1998 में यहां आई थी.

रिची बेनौड का क्रिकेट रिकॉर्ड

Richie Benaud

इस सीरीज को कंगारू टीम ने 1-0 से अपने नाम किया था. वहीं रिची बेनौड (Richie Benaud) 1956 में इसी सरजमीं पर खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलियाआई टीम का हिस्सा थे. एशिया में इस टीम का ये पहला टेस्ट मैच था. जो कराची में खेला गया था. मैटिंग पिच पर खेले इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन बनाए थे. हालांकि मेहमान टीम को इसमें शिकस्त झेलनी पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 1959 में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को बतौर कप्तान रिची बेनौड ने अपने नाम किया था. उन्होंने 4 मैचों में विरोधी टीम के खिलाफ 19 विकेट झटके थे. हालांकि महान खिलाड़ियों और ब्रॉडकास्टर में शुमार रहे रिची बेनौड का 2015 में निधन हो गया.

लेग स्पिन गेंदबाजी की कला के लिए जाने जाते थे अब्दुल कादिर

Abdul Qadir

ऑस्ट्रलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच होने वाली ट्रॉफी को दिए गए अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) नाम की बात करें तोवो 'जादूगर' के तौर पर पूरे क्रिकेट विश्व में मशहूर थे. 1970 और 80 के दशक में उन्होंने लेग-स्पिन गेंदबाजी की कला को लोगों के सामने लाया था जिसका श्रेय उन्हें ही जाता है.

ऐसा भी कहा जाता है कि रिची बेनौड ने उन्हें काफी सम्मान दिया था. कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 236 विकेट अपने नाम किए. इसमें से 45 विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ महज 11 टेस्ट में लिया था. साल 2019 की बात है जब 63 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

pat cummins AUS vs PAK Test Series 2022