पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलियाई दर्शक ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, जमकर वायरल हुआ VIDEO
Published - 21 Oct 2023, 10:06 AM

Table of Contents
AUS vs PAK: विश्व कप 2023 बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंचा गया है, जहां बड़ी टीमों के साथ-साथ छोटी टीमें भी शानदार खेल दिखा रही हैं. 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (AUS vs PAK)के बीच मुकाबला खेला गया. हाई स्कोरिंग मुकाबले को अंत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ खत्म किया. मैच के दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसक का वीडियो तेज़ी के साथ इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें क्रिकेट प्रेमी भारत माता की जय के नारे लगा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा के केंद्र में है.
ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने लगाया नारा
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK)के बीच 20 अक्टूबर को रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच बैंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां क्रिकेट फैंस हज़ारों की संख्या में मैच देखने के लिए पहुंचे थे. हालांकि मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या पेश हुआ, जिसकी कल्पना एक भारतीय फैंस अपने सपने में भी नहीं कर सकते हैं, जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी, इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समर्थक भारत माता की जय का नारा लगा रहा था, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
AUS vs PAK: वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑस्ट्रिलियाई क्रिकेट फैंस हैं, जो पूरे जोश के साथ “भारत माता की जय” के नारे लगा रहा है. हालांकि ये ऑस्ट्रेलियाई फैंस अकेला नहीं होता है, बल्कि इसके साथ-साथ भारतीय फैंस भी उसका भरपूर साथ दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भारत माता की जय का नारा लगाना, सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है. यूज़र्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं.
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था मुकाबला
बहरहाल इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 367 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 163 रन, जबकि मिचेल मार्श ने 121 रनों का योगदान दिया था. वहीं 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 305 रनों पर सिमट गई. पाक की ओर से सबसे ज्यादा रन इमाम-उल-हक ने (70) रन बनाए.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़
यह भी पढ़ें: ‘उन दोनों को बाहर निकालो…’ इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौका
Tagged:
World Cup 2023 AUS vs PAK