AUS vs NZ: विश्व कप 2023 में लगातार 4 जीत हासिल करने के बाद कीवी टीम का हौसला बुलंद था. हालांकि 5वें मुकाबले में उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं 28 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भी कीवी टीम को लगातार दूसरा मैच गवांना पड़ा. 5 रनों से मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. इस दौरान उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की है. हालांकि इसके साथ-साथ उन्होंने न्यूज़ीलैंड को विश्व कप 2023 का विजेता घोषित कर दिया.
AUS vs NZ: हम जीत रहे हैं विश्व कप- टॉम लैथम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 5 रनों से हार के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा
"क्रिकेट का शानदार खेल, पूरे 100 ओवरों तक उतार-चढ़ाव भरा रहा। इतना करीब आना जाहिर तौर पर दुखदायी है, लेकिन एक शानदार खेल है। उन्होंने हमें सीधे ही बैकफुट पर डाल दिया और उस समय बात उन्हें रोकने और विकेट लेने की थी. क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है. मैं बस शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि न्यूजीलैंड टीम को. फाइनल देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते और उम्मीद है कि वे विश्व कप घर लाएंगे."
AUS vs NZ: मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन का स्कोर खड़ा किया था. ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 109 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 81 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र ने 116 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेनियल मिचेल ने 54 रनों का योगदान दिया. वहीं जेम्स नीशम ने 58 रनों का योगदान दिया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और न्यूज़ीलैंड को यह मुकाबला 5 रन से गवांना पड़ गया.
AUS vs NZ: टॉम लैथम ने किया निराश
केन विलियमसन की जगह पर कप्तानी कर रहे कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने इस मैच में निराश किया. उन्होंने इस मैच में 22 गेंद में 21 रन की पारी खेली. हालांकि उन्हें फिरकी गेंदबाज़ एडम ज़ंपा ने अपना शिकार बना लिया. टॉम लैथम का बल्ला भारत के खिलाफ भी नहीं चल सका था.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा