टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में केन विलियम्सन की सेना ने एरॉन फिंच की कंगारू टीम को ध्वस्त कर दिया। नयूजीलैंड की टीम 12 साल बाद ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर कंगारूओं को इतने बड़े अंतर से हराने में कामयाब हुई। वहीं विश्व कप का आगाज ऑस्ट्रेलियाी टीम के लिए एक बुरे सपने जैसा होगा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए-
कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंदा
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs NZ) के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिन एलन और कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। उसके बाद कप्तान केन विलियमसन और कॉन्वें के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई। इन दो साझेदारियों के दम पर न्यूजीलेंड़ की टीम ने पहाड़ जैसा लक्ष्य कंगारू टीम के सामने रखा।
गत चैम्पियन ऑस्ट्रलिया से लिया पिछली हार का बदला
विश्व कप 2021 के फाइनल में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) की टीम ने पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कंगारू टीम को 89 रनों से पटखनी दी है। इससे पहले यानि 15 साल पहले 2005 में ऑस्ट्रेलिया को साउथैंप्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। बता दे कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 111 रनों पर ही सिमट गई।
टीम के कप्तान फिंच और वॉर्नर के आउट होने के बाद एक-एक करके बाकी सभी बल्लेबाज भी पवेलियन की तरफ रवाना हो गए। वहीं मुकाबले में ईश सोढी, मिचल सेंटर और तेज गेंदबाज टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी की। साउथी और सेंटनर के नाम 3-3 विकेट रहे जबकि बोल्ट के नाम 2 और लॉकी और ईश सोढ़ी के नाम 1-1 विकेट रहा। वही शानदार बल्लेबाजी करने के लिए सलामी बल्लेबाज कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2011 के बाद जीती ऑस्ट्रेलिया में कीवी (AUS vs NZ) टीम
2011 के बाद ये पहली बार मौका है जब कीवी टीम को कंगारू टीम से जीत मिली है। इससे पहले कीवी टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बेहद खराब रहा है। यहां तक की कयास लगाए जा रहे थे कि कीवि टीम टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जीत नही पाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका और कीवी टीम ने मुकबाले को 89 रनों से जीत लिया। आपको बता दे कि न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेले पिछले 4 मुकाबलो में से ये पहली जीत दर्ज की है।