"वो आया और हमें...", ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद टूटा नीदरलैंड्स के कप्तान का दिल, बताया कहां हुई टीम से चूक
Published - 25 Oct 2023, 04:26 PM

Table of Contents
AUS vs NED: विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नीदरलैंड ने विश्व कप 2023 में अपनी जगह को सुनिशचित किया था. उम्मीद जताई जा रही थी नीदरलैंड मेगा इवेंट में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन करेगी, लेकिन टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
25 अक्टूबर को नीदरलैंड ने अपना विश्व कप में पांचवा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जहां पर टीम को निराशा हाथ लगी. टीम 309 रनों से पिछड़ गई. ऑस्ट्रलिया से मिली करारी शिकस्त के बावजूद भी कप्तान स्कॉर्ट एडवर्ड्स अपने फ्लॉप खिलाड़ियों को समर्थन करते हुए नज़र आए.
स्कॉर्ट एडवर्ड्स ने ग्लेन मैक्सवेल पर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉर्ट एडवर्ड्स ने मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पारी पर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने अपनी टीम का समर्थन करते हुए कहा,
"वे एक शानदार टीम हैं, हमें आज बेहतर होना चाहिए था. आप अंशों से चूक जाते हैं और आप मैच से बाहर निकल जाते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरा श्रेय. मैक्सवेल आगे बढ़े और हम उन्हें रोक नहीं सके। यहां काफी अच्छा विकेट है और गेंद बहुत तेजी से घूमती है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ पिछले 18 महीनों से हमारे लिए शानदार रहे हैं और यही कारण है कि हम यहां हैं इसलिए हम उनका हर तरह से समर्थन करते हैं".
AUS vs NED: ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 399 रनो का स्कोर खड़ा किया था. डेविड वॉर्नर ने 104 रनों की पारी खेली तो ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंद में 106 रनों की तूफानी पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया. हालांकि 400 रनों के विशाल स्कर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम केवल 90 रनों पर सिमट गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी तो दूर 30 रनों के आंकड़ें को भी नहीं छू पाया. टीम की ओर से विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 25 रन बनाए थे.
AUS vs NED: स्कॉर्ट एडवर्ड्स नाबाद रहे
यह भी पढ़ें: ’29 चौके- 29 छक्के’, सैयद मुश्ताक में आग उगल रहा रोहित शर्मा के भाई का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में ठोक दिए 364 रन
यह भी पढे़: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
World Cup 2023 AUS vs NED Scott Edwards