स्मिथ की फिफ्टी, स्टार्क की हैट्रिक, बारिश ने बचाई नीदरलैंड्स की लाज, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिखाया 8 अक्टूबर का ट्रेलर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
AUS vs NED:

AUS vs NED: भारत में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल 5 अक्टूबर से बजने जा रहा है. उससे पहले सभी टीमें वार्म आप मैच खेल रही है. वही शानिवार को तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच वार्म मैच खेला गया. बारिश की वजह से यह मैच 23 ओवरो का हुआ.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 23 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 14.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी. वहीं इस मौके पर बारिश के खलल के बाद मुकाबला बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ.

AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दी मात

publive-image

ऑस्ट्रेलिया (AUS vs NED) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के दम पर लाचार नजर आई. पारी की शुरुआत करने आए मैक्स ओडॉड अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए.

जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह 9 रन बनाकर चलते बने. बता दें कि वेस्ली बर्रेसी और बास डी लीडे गोल्डन डक पर मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए. कोई भी खिलाड़ी 50 रनों का आकंड़ा नहीं छु पाया. हालांकि कॉलिन एकरमैन ने सर्वाधिक31* रनों की पारी खेली. मगर नीदरलैंड्स की हालत फिर भी खस्ता ही रही और टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 84 रन ही बना सकी और 6 विकेट भी गंवा दिए.

मिचेल स्टार्क ने हैट्रिक लेकर तोड़ी कमर

Mitchell Starc (1)

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपना पहला अभ्यास मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने उतरी. इस मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc Hat-trick)  अपने पुराने रंग में नजर आए. उन्होंने वार्म अप मैच में हैट्रिक लेकर बल्लेबाजों की चेतावनी दें कि विश्व कप से पहले मेरी की वापसी हो चुकी है.

उन्होंने पहले ओवर की आखिरी 2 बोलों पर दो बल्लेबाजों की पवेलियन की राह दिखा दी. उसके बाल अगले ओवर की पहली ही गेंद विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने लगातार 3 विकेट लेकर नीदरलैंड की कमर ही नहीं पूरा शरीर तोड़ दिया.

यह भी पढ़े: रोहित-द्रविड़ के गले की हड्डी बन गया है ये खिलाड़ी, चाह कर भी प्लेइंग-XI से नहीं कर सकते हैं बाहर, वर्ल्ड कप हार की बनेगा वजह!

AUS vs NED 2023