Rohit Sharma: भारत में वनडे विश्व का महासंग्राम 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने जा रही है. लेकिन विश्व कप के शुरु होने से पहले टीम इंडिया एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी चिंचित होगी. क्योंकि इस प्लेयर ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid ) चाह कर भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता नहीं दिखा सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने बढ़ाई Rohit Sharma की टेंशन

विश्व कप से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वह इस साल 6 शतक जमा चुके हैं. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. सूर्या भी एकदिवसीय क्रिकेट में फॉर्म में लौट चुके हैं. लेकिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्लेबाजी में काफी निराश किया है.
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जडेजा की बल्लेबाजी से काफी निराश होंगे. क्योंकि जडेजा ने अंत में बल्लेबाजी करते हुए अपेक्षा की जाती है कि वह टीम को आक्रामक बैटिंग करते हुए मैच जिताएं. लेकिन वह ऐसा कर नहीं पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जड्डू 36 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी बैटिंग में कोई इंटेंट नहीं दिखाया.
बल्लेबाजी में रवींद्र जडेजा ने किया निराश

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. मगर बल्लेबाजी में वह कोई योगदान नहीं दे पा रहे हैं.,रवींद्र वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्हें बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी में रन बनाने की उम्मीद की जाती है.
जडेजा ने साल 2023 में 15 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सिर्फ 27 की औसत से कुल 189 रन बना है. इस दौरान उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं देखने को मिला. उन्होंने सर्वाधिक 45 रनों की की पारी खेली है. उनके यह आकंडे विश्व कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी परेशान कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: भारत आते ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम ने बदला अपना कप्तान, 34 साल के इस दिग्गज को दी जिम्मेदारी!