AUS vs NED:पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रही है. शुरुआती दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 3 जीत हासिल की. 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और नीदरलैंड को 309 रनों से पराजित कर दिया. शानदार जीत के बाद पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने. जहां पर उन्होंने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. हालांकि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है.
AUS vs NED:पैट कमिंस ने की खिलाड़ियों की तारीफ
ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने अगले मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा
"400 का स्कोर खड़ा करना और फिर अच्छे से बचाव करना, इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती
शानदार पारी, सबसे साफ हिटिंग जो मैंने देखी है. हमने वही शैली खेली जो हमें पसंद थी. हमारा लक्ष्य पावरप्ले में विकेट हासिल करना था, हमने बिना किसी भाग्य के काफी अच्छी गेंदबाजी की. न्यूजीलैंड वास्तव में अच्छी टीम हैं.धर्मशाला में हमें न्यूज़ीलैंड के साथ खेलना है. यह विश्व कप है और हम अच्छी स्थिति में हैं, वहां पहुंचने के लिए इंतजार नहीं कर सकते".
AUS vs NED: मैच का हाल
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 399 रनों का स्कोर खड़ा किया था. सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने 104 रनों की पारी खेली तो वहीं मैक्सवेल ने 106 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड 90 रन पर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए. उन्होंने 25 गेंद में 25 रनो की पारी खेली, जिसकी वजह से नीदरलैंड ने ऐतिहासिक हार में अपना नाम दर्ज करा लिया.
पैट कमिंस का औसतन प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस अपनी बल्लेबाज़ी में ज्यादा योगदना नहीं दे सके. उन्होंने 9 गेंद में 12 रनों का नाबाद पारी खेली. वहीं गेंदबाज़ी में भी वह खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 1 विकेट हासिल किया. इस दौरान कप्तान ने 3.50 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. वहीं टीम के फिरकी गेंदबाज़ एडम ज़ंपा ने कमाल कर दिया. उन्होने 4 विकेट अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा