"सेमीफाइनल से पहले सिरदर्द...", साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पैट कमिंस के फूले हाथ-पांव, इस वजह से हुए परेशान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
AUS vs BAN: "सेमीफाइनल से पहले सिरदर्द...", साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पैट कमिंस के फूले हाथ-पांव, इस वजह से हुए परेशान

AUS vs BAN: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 43 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच 11 नवंबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेलते हुए बांग्लादेश को आखिरी मुकाबले में हार का स्वाद चखा दिया.

पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कम बैक किया. बांग्लादेश को ध्वस्त करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए हुंकार भरी है. उन्होंने इस मैच से पहले अपने सिलेक्शन को लेकर सिर दर्द बताया है.

सेमीफ़ाइनल मुकाबले से पहले सिरदर्द- पैट कमिंस

publive-image

बांग्लादेश को 8 विकेट से हारने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने आने वाले मैच को लेकर पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा

यह बहुत अच्छा लगता है. हमने सोचा कि यह वास्तव में अच्छा विकेट था और हमें लगा कि हम वह स्कोर हासिल कर सकते हैं। सभी 15 खिलाड़ियों ने अब यह टूर्नामेंट खेला है और हम कोलकाता जाएंगे और टीम में फिर से बदलाव करेंगे और सेमीफफाइनल के लिए वहां कुछ चयन सिरदर्द होंगे. मिशेल मार्श ने खूबसूरती से खेला और जिस गति से उन्होंने खेला वह टिकाऊ था और जिस तरह से उन्होंने पारी को समाप्त किया. लगातार 7 गेम में जीत. मुझे लगता है कि 300 का पीछा करना वाकई कुछ खास था और सब कुछ टीम के लिए अच्छा हो रहा है.

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

Mitchell Marsh

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 306 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन तोहिद ह्रिदोय ने बनाए. उन्होंने 74 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 53 रन बनाए थे, जबकि मिचेल मार्श ने 9 छक्का और 17 चौक की बदौलत 170 रनों की नाबाद पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. कंगारू की ओर से स्टीव स्मिथ ने भी 63* रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं जीत

publive-image

विश्व कप 2023 में लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कम बैक किया. उसने विश्व कप 2023 में लगातार सातवीं जीत हासिल की. हालांकि इससे पहले वाले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर आस्ट्रेलिया ने अपनी जगह को सेमीफाइनल के लिए सुनिश्चित कर लिया था. इसके बावजूद भी बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से करारी हार का स्वाद चखाकर 2 अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें: ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

AUS vs BAN World Cup 2023