56 चौके- 16 छक्के, मिचेल मार्श के अंदर आई मैक्सवेल की आत्मा, अकेले ही बांगलादेश की उड़ाई धज्जियां, 8 विकेटों से ऑस्ट्रेलिया की जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
AUS vs BAN Highlights: 56 चौके- 16 छक्के, मिचेल मार्श के अंदर आई मैक्सवेल की आत्मा, अकेले ही बांगलादेश की उड़ाई धज्जियां, 8 विकेटों से ऑस्ट्रेलिया की जीत

AUS vs BAN Highlights: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 43 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच में खेला गया. बांग्लादेश ने अपना विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला खेला, जबकि ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आगामी मैच खेलेगी. विश्व कप के आखिरी मैच में बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के हाथों निराशा हाथ लगी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने अच्छा कमाल दिखाया, लेकिन कंगारु बल्लेबाज़ों ने बांग्ला टाइगर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. आइए डालते मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र..

AUS vs BAN Highlights: बांग्लादेश ने बनाए थे 306 रन

AUS vs BAN (2)

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 306 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने किश्तों में रन बनाए और कोई भी बल्लेबाज़ शतकीय पारी नहीं खेल सका.

AUS vs BAN Highlights: बांग्लादेश को मिला उपहार

7.6 ओवर में सीन एबॉट ने लिटन दास को नो गेंद दी, लिटन दास ने भी इस गेंद पर चौका जड़ा.

बांग्लादेश को लगा पहला झटका

सीन एबॉट ने अपना पहला शिकार तनज़ीद हसन को बनाया. वे 11.2 ओवर में 36 रन बनाकर पवेलिय लौट गए.

ऑस्ट्रेलिया को मिली दूसरी सफलता

16.5 ओवर में एडम ज़ंपा ने लिटन दास को 36 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया.

शांतों खराब किस्मत के हुए शिकार

शानदार बल्लबाज़ी कर रहे नजमुल हुसैन शांतो 27.5 ओवर में 45 रन पर आउट हो गए.

बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे महमदुल्लाह को ज़ंपा ने 21 रनों पर चलता किया.

AUS vs BAN Highlighsts: बड़ा झटका

46.3 ओवर में तौहीद ह्रिदोय 74 रन बनाकर पवेलिय लौटे. उन्हें मार्कस स्टोयनिस ने अपना शिकार बनाया.

आखिरी ओवर में लगे दो झटके

49.1 ओवर में मेहदी हसन मिराज़ तेज़ गेंदबाज़ सीन एबॉट का शिकार बने. मिराज़ ने 29 रनों की पारी खेली. वहीं 49.3 ओवर में नासुम अहमद रन आउट हो गए. उन्होंने 11 गेंद में 7 रन बनाए.

AUS vs BAN Highlights: ऑस्ट्रेलिया को मिली खराब शुरुआत

publive-image

307 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को खराब शुरुआत मिली. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई.

AUS vs BAN Highlights: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

2.5 ओवर में बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तसकीन अहमद ने ट्रेविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 10 रनों की पारी खेली.

AUS vs BAN Highlighsts: मार्श ने जड़ा अर्धशतक

14.3 ओवर में मिचेल मार्श ने अपने वनडे करियर का 19 अर्धशतक जमाया.

डेविड वॉर्नर की अच्छी पारी का अंत

तेज़ गेंदबाज़ मुस्तिफिज़ुर रहमान ने वॉर्नर को 53 के स्कोर पर चलता किया. वॉर्नर 22.1 ओवर में चलते बने.

मिचेल मार्श ने पूरा किया शतक

30.3 गेंद में मिचेल मार्श ने एक रन लेकर बांग्लादेश के खिलाफ शतक पूरा किया.

AUS vs BAN Highlights: मिचेल मार्श ने पूरा किया 150 रन

39.6 ओवर में मिचेल मार्श ने अपना 150वां रन पूरा किया.

ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मुकाबला जीता दिया. मार्श ने 177 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 63 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘उसके पास दिमाग नहीं…’, विराट कोहली के दोस्त ने कर दी एंजलो मैथ्यूज की बेइज्जती, बताया मंदबुद्धि

steven smith AUS vs BAN Mitchell Marsh World Cup 2023