AUS vs AFG: हश्मतुल्लाह शहीदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए सभी मैच में अफगान ने शानदार खेल दिखाया है. 7 नवंबर को भी अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगान को हार का सामना करना पड़ा. ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाज़ी जीत ली. मैच जीतने के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल का लोहा माना है.
AUS vs AFG : मुझे भरोस नहीं हुआ- हश्मतुल्लाह शहीदी
मैच के बाद हश्मतुल्लाह शहीदी ने ग्लेन मैकेसवेल का लोहा माना है, इसके साथ ही उन्होंने 33 रन के निजी स्कोर पर मैक्सवेल का कैच छोड़ने वाली मुजीब उर रहमान को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,
बहुत निराशजनक. क्रिकेट एक मज़ेदार खेल है, यह हमारे लिए अविश्वसनीय था। हम खेल में थे, हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत की और छूटे हुए मौकों ने हमें नुकसान पहुंचाया। इसके बाद मैक्सवेल नहीं रुके, उन्होंने हर तरह का शॉट खेला और मैं उन्हें श्रेय दे सकता हूं।
मुझे लगता है कि गिराए गए कैच महत्वपूर्ण थे, उसके बाद मैक्सवेल ने वास्तव में अच्छा खेला. हमारे गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. टीम पर गर्व है, लेकिन आज रात हमें निराशा होगी. हमने नहीं सोचा था कि यह इस तरह होगा, खेल का हिस्सा होगा. यह क्रिकेट है. हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मजबूत वापसी की कोशिश करेंगे.
AUS vs AFG: मैच का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान ने 291 रनों को अपने नाम किया. अफगान की ओर से इब्राहिम ज़ारदान ने 143 गेंद में 129 रन बनाए. उनके अलावा रहमत शाह ने 20 रनों का योगदान दिया, जबकि राशिद खान ने 18 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर बिखर गया. डेविड वॉर्नर ने 29 गेंद में 18 रनों की पारी खेली. वहीं ट्रेविस हेड ने 0 रन पर निराश किया. मिचेल मार्श ने 24 रन, जबकि जोश इंग्लिस 0 रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.
AUS vs AFG: विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में हश्मतुल्लाह शहीदी कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इस मैच में उन्होंने 26 रनों की पारी खेली औऱ मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि उन्होंने मेगा इवेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है. अब तक खेले गए 8 मैच में उन्होंने 308 रन बनाए हैं. इस दौरान शहीदी ने 3 अर्धशतक को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’