हथौड़ा लेकर मैदान पर उतरे Mukesh Kumar
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार बॉलिंग की है. दूसरी पारी में उन्होंने कसी हुई बॉलिंग करते हुए 1 विकेट अपने खाते में जोडा. लेकिन, इस दौरान मैदान पर उन्हें बॉलिंग करने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने मैदानी अपंयार को बताया. अंपायर ने मैदान के बाहर इशारा करते हुए ग्राउंड स्टॉफ से गहरे गढ्ढे (फुटमार्क) को भरने का संदेश दिया.
पिच पर तीसरे दिन गढ्ढे हो गए और गेंदबाजों को चोटिल होने का भी खतरा था, यही कराण रहा कि इन फुटमार्क की वजह से भारतीय गेंदबाजों को बॉलिंग करनें मुश्किल हो रही थी. मगर, पिच पर मिट्टी डालकर उसे हथौड़े मदद से ठोका गया और टूटी-फूटी पिच की मरम्मत की गई. यह काम खुद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने किया. जिसके बाद उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Australia A vs India A: बिहार के लाल ने पहली पारी में झटके 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी 86 रनों की जरूरत है. लेकिन, भारत 7 विकेट लेकर उनके सपनों पर पारी फेर सकता है. यह काम बिहार के लाल मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बखूबी कर सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने पहली पारी में कंगारू बल्लेबाजों को कड़ा इम्तिहान लिया. मुकेश ने 18.4 ओवर्स में 58 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए, जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट ले चुके हैं. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 107 और दूसरी पारी में 312 रन बनाए हैं.
Team India A players repairing the pitch during the match today. 👏🇮🇳pic.twitter.com/ddDuhyhhxq
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 2, 2024