Super Smash: ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑकलैंड, 9 बल्लेबाजों के लिए 10 रन बनाना हुआ मुश्किल, नॉन स्ट्राइक पर मार्टिन गप्टिल हुए हैरान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Super Smash

Super Smash 2021: न्यूजीलैंड की क्रिकेट लीग सुपर स्मैश (Super Smash) में ऑकलैंड और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बीच मुकाबला हुआ. सुपर स्मैश, जिसे वर्तमान में प्रायोजन उद्देश्यों के लिए ड्रीम 11 सुपर स्मैश (Dream11 Super Smash) कहा जाता है, न्यूजीलैंड में घरेलू ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में आकलैंड और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स शानदार मुकाबला देखने को मिला. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑकलैंड के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह बिखर गये. 9 बल्लेबाजों को 10 रन यानी डबल डिजिट तक पहुंचना मुश्किल हो गया.

मार्टिन गप्टिल समेट 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी ना छु सके

न्यूजीलैंड की क्रिकेट लीग सुपर स्मैश (Super Smash) एक घरेलू ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता है. जिसमें आईपीएल की तरह ही बल्लेबाज ताबाडतोड़ बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन ऑकलैंड और नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के मैच में कुछ उलटा नजारा देकने को मिला. ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया.

publive-image

जिसके लिए मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ओपन करने आए. देखते ही देखते ऑकलैंड के दो विकेट जल्दी गिर गये. मार्टिन गप्टिल ये सब खड़े हुए देख रहे थें. मार्टिन गप्टिल विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स गेंदबाजी के सामने वो भी थोड़े संभल कर खेले. मगर उनकी सूझबूझ टीम के काम ना आई, वो भी 13 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने.

सवाल सिर्फ गप्टिल का नहीं बल्कि टीम के 9 बल्लेबाजों का है, जिन्होंने मुकाबले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ. सभी सिंगल डिजीट में मैदान छोड़ते दिखे.और इस तरह 92 रन पूरी टीम साफ हो गई, केवल 17.2 ओवर खेलकर. यानी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने 15.1 ओवर में लक्ष्य किया प्राप्त

Super Smash: नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स खतनाक गेंदबाजी करते हुए ऑकलैंड की टीम को 92 रन पर ही ढे़र कर दिया था. वहीं बैटिंग करने आई नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के सामने 93 रन का आसान लक्ष्य 4 विकेट खोकर 16वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों पर नाबाद 38 रन की पारी खेली. सुपर स्मैश लीग में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ये 4 मैचों दूसरी जीत रही. वहीं ऑकलैंड की अब तक खेले 2 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Martin Guptill super smash