VIDEO: श्रेयस अय्यर के OUT होने पर अटकी अथिया शेट्टी की सांसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

Published - 02 May 2024, 04:28 PM

VIDEO: Shreyas Iyer के OUT होने पर अटकी अथिया शेट्टी की सांसे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी की। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया बड़ा स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई।

लेकिन श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील नहीं कर सके। उनके (Shreyas Iyer) आउट हो जाने के बाद केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी काफी निराश नजर आईं। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Shreyas Iyer के आउट होने के बाद अटकी अथिया शेट्टी की सांसे

Shreyas Iyer

दरअसल, भारतीय टीम की पारी का 48वां ओवर दिलशान मदुशंका लेकर आए। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को डाली। इस ओवर में पंजा खोलते हुए दिशान मदुशंका ने अपनी स्लोवर बॉल पर बल्लेबाज़ को फंसा लिया। हुआ ये कि दिलशान की ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकलती हुई कटर गेंद पर श्रेयस अय्यर कवर के ऊपर से शॉट लगाने गए।

लेकिन उन्होंने सही समय पर शॉट नहीं खेला और मिस टाइम हो गया। गेंद हवा में गई और शॉर्ट कवर्स में खड़े फील्डर महीश थीक्षाना ने उसको लपक लिया। इसी के साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तूफ़ानी पारी का अंत हुआ। श्रेयस अय्यर के आउट हो जाने पर जितना दुख भारतीय फैंस को हुआ, उतना ही केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी को भी हुआ।

श्रेयस अय्यर का विकेट गिर जाने के बाद वह स्टैंडस पर काफी हैरान नजर आईं। वहीं, उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के साथ बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने से चूक गए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें 82 रन के स्कोर पर आउट किया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

अथिया शेट्टी का रिएक्शन हुआ वायरल

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1720054711720837196?fbclid=IwAR1ol0OwN6QouwggoEiN11XQ271AAgadfqd1vbdqIJAtfowubdr0W1nHCdk

Tagged:

World Cup 2023 shreyas iyer Athiya Shetty Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.