"उसको ज्यादा पैसे क्यों मिलते है", Rohit Sharma को लेकर आपस में भिड़े 2 इंग्लिश दिग्गज, नासीर हुसैन का बयान जीत लेगा भारतीयों का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उसको ज्यादा पैसे क्यों मिलते है", Rohit Sharma को लेकर आपस में भिड़े 2 इंग्लिश दिग्गज, नासीर हुसैन का बयान जीत लेगा भारतीयों का दिल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। वो ना तो टीम के लिए खिताब दिला सके और ना ही अच्छा प्रदर्शन दिखाने में कामयाब हुए। इस वजह से उन्हें आलोचना का शिकार भी होना पड़ा। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर हैरान कर देने वाले सवाल खड़े किए। जिनका नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एथर्टन को मुंह तोड़ जवाब दिया।

Michael Atherton ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर खड़े किए सवाल

Michael Atherton

दरअसल, स्काई स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान हुसैन के साथ बातचीत करते हुए कहा कि माइकल एथर्टन क्या भारतीय खिलाड़ी टीम में अपना स्थान खोने के डर से खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं? एथर्टन (Michael Atherton) ने कहा,

"इंग्लैंड के लिए इयोन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन क्या आपको लगता है कि दो कारणों से भारत में ऐसा प्रदर्शन करने कठिन है, एक तो उनके पास क्रिकेटरों की संख्या है इसलिए जाहिर तौर पर प्रतिस्पर्धा अधिक है? अगर आप अपना स्थान खो देते हैं और कोई जगह ले लेता है, तो आप अपना स्थान फिर से पा सकते हैं। 

बीसीसीआई द्वारा दी जाने वाली मैच फीस और विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को मिलने वाली स्पान्सर्शिप बहुत ही ज्यादा है। इस मामले में भारत इंग्लैंड से आगे है। क्या आपको लगता है कि ये दो कारक भारत के लिए इसे और कठिन बनाते हैं?"

गौरतलब यह है कि एथर्टन के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी इसलिए नहीं करते हैं ताकि वह टीम से अपनी जगह ना गंवा बैठे। साथ ही खिलाड़ियों को मैच फीस और स्पान्सर्शिप भी काफी महंगी मिलती है, जिसके चलते वह आक्रमक बल्लेबाजी करने से डरते हैं।

Nasser Hussain ने दिया Michael Atherton के सवालों का मुंह तोड़ जवाब

Nasser Hussain

नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए माइकल एथर्टन के सवालों का मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा,

"मुझे लगता है कि आप चीजों को उलझा रहे हैं। अगर वे अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर नहीं होते तो मुझे  फर्क नहीं पड़ता। लेकिन आप किसी ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जो टीम से बाहर निकले की कगार पर है। आप रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बनाए हैं। इसलिए यह बल्लेबाज अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकता है। आप केएल राहुल की बात कर रहे हैं, जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं। मुझे लगता है कि यह डर है।"

Rohit Sharma हैं भारत के लिए वनडे में है तुरुप का इक्का

Rohit Sharma

रोहित शर्मा भारत के लिए के एकदिवसीय प्रारूप में एक खतरनाक बल्लेबाज हैं। वह जितनी देर क्रिकेट पर रुकेंगे उतना ही विरोधी टीम के लिए परेशानियां को बढ़ाएंगे । यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी वनडे में बल्लेबाज अपना रवैया बदलता है या नहीं। प्रबंधन इस बात को लेकर असमंजस में है कि केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज बनाया जाए या अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को अंतिम 11 में शामिल किया जाए।

Rohit Sharma indian cricket team Nasser Hussain