शिवम दुबे की जगह खाने आया अभिषेक नायर का चेला, लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी को है बेताब

author-image
Nishant Kumar
New Update
शिवम दुबे की जगह खाने आया Abhishek Nayar का चेला, लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी को है बेताब

Abhishek Nayar: शिवम दुबे ने टीम इंडिया में तूफानी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने आईपीएल में कई बार तूफानी प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना गया। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं की। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे सीरीज में चुना गया।

उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया। इन सबके आधार पर उनके टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। एक तरफ जहां दुबे के टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर जल्द ही एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने जा रहे हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Abhishek Nayar इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका देंगे

  • मालूम हो कि गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल के दौरान पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को सहायक कोच नियुक्त किया गया है।
  • वह गंभीर के साथ श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान भी संभालेंगे। अभिषेक के भारतीय टीम में शामिल होने से वेंकटेश अय्यर को फायदा हो सकता है।
  • अय्यर ने इस साल आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय अभिषेक को दिया था।

शिवम दुबे की जगह ले सकते हैं वेंकटेश अय्यर

  • आपको बता दें कि अभिषेक नायर (Abhishek Nayar)आईपीएल में केकेआर के सहायक कोच थे।
  • वह अब टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अय्यर को भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है।
  • क्योंकि उनकी और नायर के साथ काफी अछि दोस्ती है। सिर्फ पूर्व खिलाड़ी के भरोसे बल्कि अय्यर के प्रदर्शन की वजह से भी मौका मिल सकता है।
  • अगर उन्हें मौका मिलता है तो शिवम दुबे टीम इंडिया से बाहर हो जाएंगे। इसकी वजह उनका इनकंसिस्टेंट प्रदर्शन है।

वेंकटेश अय्यर 2 साल से बाहर

  • गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। लेकिन कुछ मैचों के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
  • वेंकटेश ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
  • वेंकटेश ने अब तक भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए हैं।
  • इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय की 7 पारियों में उन्होंने 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें ; हार्दिक से कप्तानी छिनते ही टूटी इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा से ले चुका है पंगा

team india Venkatesh iyer Shivam Dube Abhishek Nayar