T20 World Cup 2021: एक ओवर में 4 छक्के लगा जीत दिलाने वाले आसिफ अली को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, बताई रणनीति

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup 2021:Asif Ali

T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के हीरो रहे पावर हिटिंग करके अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिलाने वाले आसिफ अली (Asif Ali)। शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने 19वें ओवर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Asif Ali रहे मैच के हीरो

Asif Ali Asif Ali

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार T20 World Cup 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को दुबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की और टीम के हीरो रहे Asif Ali। इस बल्लेबाज ने पिछले मैच में भी अपनी पावर हिटिंग से टीम को जीत दिलाई थी और इस मैच में भी उन्होंने कैमियो इनिंग खेलकर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद Babar Azam ने Asif Ali की तारीफ में पढ़े कसीदे, 

Asif Ali जब मैदान पर आए, तब पाकिस्तान मुश्किल स्थिति में था और टीम का स्कोर 122-4 का था। वह क्रीज पर आए और उन्होंने शोएब मलिक के साथ शुरुआत की। लेकिन मलिक 18वें ओवर में आउट हो गए। फिर तो आसिफ ने जीत का जिम्मा उठाया और 19वें ओवर में जन्नत के ओवर में 4 चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

जन्नत पर निशाना साधने को तैयार थे Asif Ali

Asif Ali Asif Ali

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बाद Asif Ali ने खुलासा किया कि वह मैच की स्थिति के अनुसार ही गेंदबाज को चुनते हैं। मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद अली ने कहा,

"मैं पाकिस्तान टीम और हमारे सभी फैंस को बधाई देना चाहता हूं। मैं इस छोर से पारी को फिनिश करने के लिए आश्वस्त था और यही मैंने शोएब मलिक के आउट होने से पहले कहा था। मैं मैच की स्थिति को देखता हूं और उसी के अनुसार गेंदबाजों को निशाना बनाता हूं। जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं शोएब से बात कर रहा था और मैंने उनसे कहा कि मैं करीम जन्नत के खिलाफ एक ओवर में 20-25 रन बनाने के लिए काफी आश्वस्त हूं, जो मैंने किया।"

babar azam T20 World Cup 2021 asif ali pakistan vs Afghanistan T20 WC