PSL 2023: पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) की धूम है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ ही साथ दुनियाभर के क्रिकेटर इस लीग में अपना जौहर दिखा रहे हैं. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो फिल्ड में क्रिकेट के अलावा अपनी दूसरी गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं. जैसे कुछ खिलाड़ियों को आप फिल्ड में डांस करते देख सकते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपने फैंस के साथ मैच के दौरान ही बातचीत करने लग जाते हैं. क्रिकेट फैंस को अपने फेवरेट खिलाड़ियों का ये रुप काफी मजेदार और रोमांचक लगता है. पाकिस्तानी क्रिकेटर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मैच प्रैक्टिस के दौरान पंतगबाजी
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के दौरान खिलाड़ी जीत के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और इस दौरान वे घंटो पसीना बहा रहे हैं. लेकिन प्रैक्टिस के दौरान ही प्लेयर्स का क्रिकेट के अलावा जो शौक है वो भी बाहर निकल कर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जहां दूसरे खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस करते नजर आ (Asif Ali seen kite flying during practice) रहे हैं वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) पतंगबाजी करते दिख रहे हैं. आसिफ के बल्ले से गेंद अक्सर हवा में लहराते हुए बाउंड्री से पार जाती है लेकिन यहां नजारा दूसरा है आसिफ (Asif Ali) के हाथ में डोर है और हवा में गेंद नहीं बल्कि पतंग है.
Kite Flying in Rawalpindi Cricket Stadium 😂👌
— Ahtasham Riaz 🇵🇰 (@AhtashamRiaz_) March 6, 2023
Remember the name Asif Ali 🔥#HBLPSL2023 #PSL8https://t.co/AXtSdNK55j
इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हैं आसिफ
आसिफ अली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हैं. वे पीएसएल की शुरुआत (2016) से ही इसी टीम के साथ बने हुए हैं. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर आसिफ (Asif Ali) ने अपने पीएसएल करियर के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड को अकेले दम कई मैच जीताए हैं.
आसिफ अली का इस सीजन में प्रदर्शन
आसिफ अली (Asif Ali) का पीएसएल के 8 वें सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. आसिफ ने को इस सीजन में 6 मैचों में खेलने का मौका मिला है. इन 6 मैचों की 6 पारियों में वे सिर्फ 94 रन बना सके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रहा है. खराब प्रदर्शन के बावजूद आसिफ की स्ट्राइक रेट में कोई कमी नहीं आई है और उन्होंने ये रन 164.91 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.