प्रैक्टिस छोड़ चीन के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने में जुटी टीम इंडिया, अर्शदीप सिंह से लेकर इन भारतीय क्रिकेटरों ने कराई जमकर प्रैक्टिस, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India (10)

Team India: भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी एक तरफ विश्व कप 2023 की तैयारी करने में जुटी है तो दूसरी ओर टीम इंडिया के जुनियर खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 में भी भाग लेने के लिए चीन पहुंचे हुए है. एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं. टीम इंडिया पिछले मैच में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी है. हालांकि सेमीफाइल मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वयारल हुई, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस को छोड़ चीन के युवा खिलाड़ियों को अभ्यास कराते हुए नज़र आ रहे हैं.

चीन के खिलाड़ियों की कराई प्रैक्टिस

Team India (52)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी चीन के युवा बच्चों के साथ अभ्यास कर रहे हैं. वीडियो में तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे को देखा जा सकता है, जो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान बच्चों को गेंद भी डालते हैं और बल्लेबाज़ी कर रहा बच्चा करारा शॉट भी जड़ देता है, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस बच्चे की तारीफ भी करते हैं. फैंस इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.

क्वार्टरफाइनल मैच जीत चुकी है Team India

Team India (53)

एशियन गेम्स 2023 का पहला क्वार्टरफाइनल मैच भारत बानम नेपाल के बीच खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 23 रनों से अपने नाम किया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 202 रन बनाए थे. यशस्वी जायसावल ने 49 गेंद में 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल 179 रन पर ही सिमट गई थी. टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेलेगी.

एशियन गेम्स 2023 के लिए Team India का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान , अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Arshdeep Singh Asian Games 2023