7 बल्लेबाज जीरो पर हुए OUT, पूरी टीम ने मिलकर बनाए 15 रन, चीन में इस टीम की हुई गजब बेइज्जती

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asian Games 2023: 7 बल्लेबाज जीरो पर हुए OUT, पूरी टीम ने मिलकर बनाए 15 रन, चीन में इस टीम की हुई गजब बेइज्जती

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में पहली बार क्रिकेट खेला जा रहा है और पहली बार ही क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है। हालाँकि, क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन एशियाई खेलों में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जिसे कोई भी टीम कभी भी दर्ज नहीं कराना चाहेगी। हैरानी की बात ये है कि इस टीम के 7 बल्लेबाज तो शून्य पर ही पवेलियन की राह नापते नजर आए और पूरी टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 15 रन ही बना पाई।

Asian Games 2023 में इंडोनेशिया ने 188 रन बनाए

publive-image

दरअसल चीन के हांगझू में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) चल रहे हैं । टूर्नामेंट में भारतीय महिला और पुरुष टीमें भी हिस्सा ले रही हैं ।  इससे पहले इंडोनेशिया और मंगोलिया की महिला टीम के बीच मैच खेला गया । इंडोनेशिया ने मंगोलिया को 172 रनों से हराया । इसमें मंगोलियाई टीम 20 ओवर में सिर्फ 15 रन ही बना सकी ।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में इंडोनेशिया और मंगोलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया ।  इस मैच में इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। मंगोलिया को जीत के लिए 188 रनों की चुनौती दी गई ।  इंडोनेशियाई सलामी बल्लेबाजों ने 106 रनों की साझेदारी कर टीम को 187 रनों तक पहुंचाया। इंडोनेशिया के लिए सखारिनी ने 35, रत्ना देवी ने 62, वोम्बाकी ने 22, एरियानी ने 0, कासे ही ने नाबाद 18 और पंगेस्तुति ने नाबाद 1 रन बनाए।

ताश के पत्तों की तरह ढह गयी मंगोलिया टीम

publive-image

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)में मंगोलिया की टीम जीत के लिए इंडोनेशिया द्वारा दी गई चुनौती से निपटने के लिए तैयार थी । लेकिन पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी । इस एशियाई खेलों में इंडोनेशिया की महिलाओं ने मंगोलिया की महिलाओं पर व्यापक जीत हासिल की।

इंडोनेशियाई ने पहले बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ 15 रन पर आउट कर दिया । जब मंगोलिया टीम का स्कोर 10 था तब 7 खिलाड़ी वापस टेंट में थे। सबसे बुरी बात यह रही कि सात बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके । मंगोलिया की पूरी टीम 15 रन पर आउट हो गई । इसमें 5 रन नहीं, वाइड, बाय जैसे अतिरिक्त सुविधाएं हैं। मंगोलिया में किसी बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर 3 रन है।

यह भी पढ़ेंवर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने छोड़ा देश, महज 21 साल की उम्र में विदेशी टीम के लिए किया डेब्यू

इंडोनेशिया टीम कि तीसरी सबसे बड़ी जीत

Asian Games 2023 - Mangolia Asian Games 2023 - Mangolia

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में मंगोलिया की ओर से एरियानी ने 3 ओवर में 8 रन दिए और 4 विकेट गंवाए. जबकि पंगास्तुति और रत्ना देवी ने दो-दो विकेट लिए । अमाग्लान, इनखबोल्ड, त्सेंदुरसुरेन, गनबैट, मेंदबयार, गनबोल्ड, गनसुख अपना खाता भी नहीं खोल सके। मंगोलिया की करारी हार के बाद उत्साह का माहौल है ।

टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई टीम 15 रन पर आउट हो गई हो । इंडोनेशिया महिला क्रिकेट टीम की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने फिलीपींस को 21 दिसंबर 2019 को 182 रन से और 22 दिसंबर 2019 को 187 रन से हराया था।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले पुलिस केस में बुरी तरह फंसे विराट कोहली, हाई कोर्ट ने दिग्गज के खिलाफ सुनाया ऐसा फरमान

Asian Games 2023