VIDEO: 11 गेंदों में बनाने थे 6 रन, फिर भी बांग्लादेश के खिलाफ हारा मलेशिया, फिर फूट-फूट कर रोए सभी खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asian Games 2023: 11 गेंदों में बनाने थे 6 रन, फिर भी बांग्लादेश के खिलाफ हारा मलेशिया, फिर फूट-फूट कर रोए सभी खिलाड़ी

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)का 19वां संस्करण चीन में खेला जा रहा है. 4 अक्टूबर को चौथा क्वार्टरफाइनल बांग्लादेश और मलेशिया के बीच खेला गया. इस मैच को बांग्लादेश ने अपने नाम किया. रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने आखिरी गेंद 2 रनों से जीत अपने नाम कर एशियन गेम्स 2023 के (Asian Games 2023) सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई.

हालांकि इस मैच में बांग्लादेश ने तो मैच जीत लिया लेकिन फैंस का दिल मलेशिया ने जीता. उसने शानदार खेल दिखाया, जिसके बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश से हारने के बाद मलेशिया के खिलाड़ी मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगे, जिसकी तस्वीर भी वायरल हुई.

Asian Games 2023 के दौरान फूट-फूट कर रोए खिलाड़ी

Asian Games 2023 (5)

दरअसल एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच काफी अहम था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 116 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मलेशिया इस मैच में 2 रन से पीछे रह गई. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मलेशिया यह मैच असानी के साथ जीत लेगी,

लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 116 रन को डिफेंड कर लिया. हालांकि मैच के बाद मलेशिया के खिलाड़ी मैदान पर अफसोस ज़ाहिर करते हुए नज़र आए. मैच के बाद कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें खिलाड़ी भावुक और फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दिए.

यहां देखें वीडियो

वीरनदीप सिंह ने जीता दिल

Asian Games 2023

मलेशिया की ओर से 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए वीरनदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया. वह अपनी टीम को तो मैच नहीं जीता पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी से लाखों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. वीरनदीप सिंह ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 39 गेंद में 52 रन बनाए. इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 133.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा सैयद अज़ीज़ ने भी 20 रनों की पारी खेली थी.

बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने दिखाया दम

Asian Games 2023 (6)

बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं था. 116रन को डिफेंड करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने धमाल मचा दिया. तेज़ गेंदबाज़ रिपन मोंडोल ने 3 ओवर में 4.66 की इकोनमी रेट के साथ 3 विकेट हासिल किया. इसके अलावा अफीक हुसैन ने भी 3 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेगा धोनी का चेला

Asian Games 2023