श्रीलंका में झमाझम बारिश के चलते एशिया कप 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सुपर-4 के मैच

Published - 03 Sep 2023, 01:55 PM

श्रीलंका में झमाझम बारिश के चलते Asia Cup 2023 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, जानिए कब और कहां खेले जाएंग...

बारिश के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द होने से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 को लेकर टेंशन बढ़ गई है। एशिया कप 2023 इस साल हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। इसलिए टूर्नामेंट के कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जबकि चार मैच की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में मूसलधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 पर खतरे के काले बादल मंडरा रहे हैं। इसलिए एसीसी इन मैचों का आयोजन स्थल बदलने पर विचार कर रही है।

Asia Cup 2023 के वेन्यू में होगा बदलाव!

asia cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। श्रीलंका से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलंबो में भारी वर्षा की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस वजह से एसीसी इन मैच के वेन्यू में बदलाव कर सकती है। दरअसल, एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच की मेजबानी कोलंबो ने करनी है, लेकिन अब बारिश के चलते ये मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद कोलंबो मैचों को अलग स्थान पर स्थानांतरित कर सकती है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Asia Cup 2023 का एक मुकाबला हो चुका है बारिश की वजह से रद्द

asia cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के मैच कोलंबो में 10, 12, 14 और 15 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने हैं, जबकि इसी मैदान पर 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। वेदर रिपोर्ट के अनुसार अगले पूरे हफ्ते कोलंबो में बारिश होने वाली है।

बता दें कि एशिया कप 2023 का चौथा मैच, जोकि भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया था, उसको बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। ऐसे में एसीसी सुपर-4 के मुकाबलों का वेन्यू बदल सकता है। हालांकि, अगले 2 दिन में इसका अंतिम फैसला आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK asia cup 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर