BAN vs SL: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेला गया. बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुए बुरी तरह से लड़खड़ा गई. इस वजह से बांग्लादेश 164 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने यह मुकाबाला…विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया. इस मैच में बांग्लादेश को मिली जीत के बाद अंत तालिका (Asia Cup 2023 Point Table) में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. आइए रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन सी पॉइंट टेबल में किस पायदान पर है?
BAN vs SL: श्रीलंका को अंक तालिका में बनाई बढ़त
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में 3 टीमें हिस्सा ले रही है. जिन्हें ग्रुप A और B में रखा गया. वहीं बृहस्पतिवार को ग्रुप-B का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका को धूल चटा दी. जिसकी वजह से श्रीलंका के खाते में 2 अंक जुड़ गए. जबकि बांग्लादेश को 2 अंकों का नुकसान झेलना पड़ा.
श्रीलंका ग्रुप-B में श्रीलंका ने एक मैच खेला है. जिसमें 2 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. जबकि बांग्लादेश 1 मैच हारकर तीसरे पायदान पर है. बांग्लादेश को अपना आगला मुकाबला 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अगर इस मैच में हार मिलती है तो बांग्लादेश टॉप-4 से बाहर हो जाएगी. हालांकि अफगानिस्तान ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. वह दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
ग्रुप-A में टॉप है पाकिस्तान
टीम इंडिया पर भी लटकी तलवार
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल 110 रन पर ही सिमट गई और पाकिस्तान ने 238 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. पाकिस्तान को नेपाल को हराकर 2 अंक मिले और ग्रुप A अंक की तालिका पर टॉप बनी हुई है. जिसके कारण अब टीम इंडिया पर हर हाल में जीत हासिल करने का दबाव बना हुआ है.
यह भी पढ़े: VIDEO: इस बल्लेबाज ने शतक के चक्कर में डूबा दी बांग्लादेश की लुटिया, अपने साथी को ‘जानबूझकर’ करवाया RUN-OUT