"भारत का भी नेपाल वाला हाल होगा", नेपाल को रौंदकर पाकिस्तानी फैंस के सिर चढ़ा घमंड, टीम इंडिया को दी धमकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023: "भारत का भी नेपाल वाला हाल होगा", नेपाल को रौंदकर पाकिस्तानी फैंस के सिर चढ़ा घमंड, टीम इंडिया को दी धमकी

नेपाल को करारी शिकस्त दे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत की है। बुधवार को मुल्तान में दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम की 238 रन से जीत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 342 रन जड़े। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। वहीं, पाकिस्तान के मैच जीत जाने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने टीम इंडिया की जमकर खिल्ली उड़ाई। 

Asia Cup 2023 के पहले मैच में हुई पाकिस्तान की जीत 

Asia Cup 2023: pak vs nep

बुधवार को पाकिस्तान ने एशिया कप के 16वें संस्करण (Asia Cup 2023) की जीत के साथ शुरुआत की। 30 अगस्त को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला गया। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच ये मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम एंड कंपनी ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में नेपाल क्रिकेट टीम 104 स्कोर ही बना सकी और 238 रन से मैच हार गई। बाबर आजम और इफ़्तीखार अहमद  के शतक के बूते पाकिस्तान टीम ने मैच अपने नाम किया।

बाबर आजम ने 151 रन बनाए, जबकि इफ़्तीखार अहमद 109 रन बनाकर नाबाद रहे।  हालांकि, इस जीत की वजह से टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से होना है। ऐसे में पाकिस्तान फैंस ने भारतीय टीम की खिल्ली उड़ाई और उन्हें अगले मैच को चुनौती दी। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Team India को किया पाकिस्तानी फैंस ने ट्रोल 

https://twitter.com/ShahzaabAli2/status/1696918632498950534?s=20

https://twitter.com/irfanalii__/status/1696915552512680434?s=20

indian cricket team asia cup 2023 IND vs PAK PAK vs NEP 2023