Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 इस बार हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. शुरुआती कुछ पाकिस्तान जबकि अधिकांश मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच भारी उत्साह है. इसी बीच एशिया कप को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. ये एशिया कप के शेड्यूल को लेकर है. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पूर्व में जो कार्यक्रम घोषित किया गया था उसमें बदलाव किया गया है. आईए जानते हैं पूर्व घोषित कार्यक्रम में क्या बदलाव किया गया है.
Asia Cup 2023: शेड्यूल में हुआ बदलाव
एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा पूर्व में एशिया कप (Asia Cup 2023)को लेकर जो शेड्यूल जारी किया गया था उसके मुताबिक ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरु होकर 17 अगस्त तक खेला जाना था. अब इस घोषित कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. फाइनल मैच को अब भी 17 अगस्त को ही होगा लेकिन पहला मैच 31 अगस्त की जगह 30 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है.
Asia Cup 2023: एक बदलाव ये भी हो सकता है
अबतक तय कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान में शुरुआती 4 मैच होने हैं जो लाहौर में खेले जाएंगे बाकि के मैच श्रीलंका में होंगे. लेकिन हालिया कुछ रिपोर्टों में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान में 4 जगह 5 मैच हो सकते हैं. 5 वें मैच का वेन्यू लाहौर की जगह मुल्तान हो सकता है. हालांकि इस पर स्पष्टता तब आएगी जब एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा अंतिम रुप से कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा.
Asia Cup 2023: दो बार भिडेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान दो बार एक दूसरे के आमने-सामने आ सकते हैं. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं इसलिए एक मैच ग्रुप स्टेज दूसरा सुपर 4 में हो सकता है. संभावना है कि ये दोनों ही टीमें फाइनल में भी एक दूसरे के आमने सामने हों. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होने की संभावना है.