Asia Cup 2023: रविवार 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हरा दिया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया की गोल्ड ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया है. इस जीत में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते भारत मैच जीत सका. भारत की इस जीत के बाद एशिया कप का फाइनल भी खत्म हो गया है. हालांकि, इसके साथ ही टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
शिखर धवन
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के खत्म होने के साथ ही शिखर धवन का करियर भी लगभग खत्म हो गया है. आपको बता दें कि धवन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के वक्त अजित अगरकर ने भी ये बात कही थी.
धवन को लेकर बीसीसीआई अभी कुछ भी आगे नहीं सोच रही है. इस वजह से 37 साल के धवन का इंटरनेशनल करियर शायद खत्म हो गया है. धवन ने भारत के लिए 37 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315, 6793 और 1759 रन बनाए हैं.