Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. ये आगाज इतना आसान नहीं था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में हो रहा एशिया कप पहले पूरी तरह पाकिस्तान में होने वाला था लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणो का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजेने से इनकार कर दिया.
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच महीनों जुबानी जंग चली और फिर इसके बाद तय हुआ कि ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल मे होगा. 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. सभी बड़े मैच श्रीलंका में ही हैं. एशिया कप (Asia Cup 2023) को हाईब्रिड मॉडल में स्वीकार कर पाकिस्तान ने एक दांव चला है.
विश्व कप के लिए भारत आ रही पाकिस्तान
एशिया कप (Asia Cup 2023) के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप को लेकर भी विवाद रहा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना था कि वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप के लिए तभी भारत में भेजेंगे जब भारतीय टीम 2025 में पाकिस्तान में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारत आएगी. पीसीबी ने ये प्रस्ताव ICC के सामने रखा है.
क्या भारतीय टीम को जाना पड़ेगा पाकिस्तान?
विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों ही टूर्नामेंट आईसीसी द्वारा कराए जाने वाले बड़े इवेंट हैं. ICC ही ये निर्धारित करती है कि ये टूर्नामेंट कहां खेले जाएंगे. ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान को सौंपा है. एशिया कप को तो बीसीसीआई ने हाईब्रिड मॉडल में करवा लिया लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी शायद ही इस मॉडल में न हो पाएगा. इसके लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाना ही पड़ेगा.
इसके दो कारण है. पहला विरोध के बावजूद पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत विश्व कप के लिए भेज रही है वहीं दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण ये है कि कोई भी टीम ICC के किसी टूर्नामेंट में यदि क्वालिफाई है तो खेलने से इनकार नहीं कर सकती. उसकी सदस्यता को खतरा हो सकता है. इसलिए बीसीसीआई को 2025 में टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजना ही पडे़गा.
आखिरी बार कब गई टीम इंडिया?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते अच्छे नहीं हैं जिसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है. दोनों देशों के बीच अब कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है. भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर 2005-06 में गई थी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरी बार भारत दौरे पर 2012-2013 में आई थी. इसके बाद दोनों ही टीमें एशिया कप और विश्व कप के दौरान ही मिलती हैं.
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन होंगे बाहर! तो इस फ्लॉप खिलाड़ी पर फूटेगा हार्दिक का गुस्सा, चौथे T20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI