Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने दो दिन पहले बयान दिया था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. पाकिस्तान के इस बड़बोले मंत्री की हवा बीसीसीआई ने अब निकाल दी है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के एक बड़े अधिकारी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि एशिया कप (Asia Cup 2023) पूर्व में निर्धारित हाईब्रिड मॉडल के अनुसार ही होगा. भारतीय टीम या बीसीसीआई के सचिव जय शाह किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएंगे.
BCCI के अधिकारी का दावा
BCCI के बड़े अधिकारी और IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह तथा पीसीबी के नए चेयरमैन जका अशरफ के बीच हाल में हुई बैठक में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल तय कर लिया गया है. हाईब्रिड मॉडल में तय कार्यक्रम के मुताबिक एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.'
भारत और पाकिस्तान के सभी मैच यहां होंगे
अरुण धूमल ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज और फिर सुपर 4 के मुकाबले श्रीलंका में ही होंगे. अगर ये दोनों टीमें फाइनल में पहुँच जाती हैं तो फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा. पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच दांबुला में होंगे. 2010 में श्रीलंका में हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दांबुला में ही खेला जाएगा.'
पाकिस्तान अपने देश में सिर्फ एक मैच खेलेगा
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान अपनी जमीन पर सिर्फ 1 मैच खेलेगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना एकमात्र मैच पहली बार इस टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली नेपाल क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी. बाकी के तीन मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान हैं. 2016 के बाद उपमहाद्विप में आयोजित होने वाला ये पहला एशिया कप है. तब बांग्लादेश ने एशिया कप का मेजबान था. इसके बाद 2018 और 2022 में हुए एशिया कप यूएई में खेले गए थे.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का ऐलान, टीम इंडिया को मिलेगी नई ओपनिंग जोड़ी, पुजारा की जगह होगी इस बल्लेबाज की एंट्री