Asia Cup 2022: कुछ ही महीनों में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन किया जा सकता है। कुछ समय पूर्व ये खबरें आ रही थी कि ये टूर्नामेंट श्रीलंका में 27 अगस्त से शुरू हो सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब श्रीलंका क्रिकेट ने इस टूर्नामेंट को शिफ्ट करने और इसकी तारीखों में बदलाव करना का प्रस्ताव एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सामने रखा है। आइए जानते हैं कि अब ये टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) कब और कहां खेला जा सकता है....
Asia Cup 2022: श्रीलंका से छिन सकती है कप की मेजबानी
रविवार को श्रीलंका क्रिकेट ने बैठक के दौरान एसीसी अध्यक्ष जय शाह को अनुरोध से किया कि एशिया कप को श्रीलंका से बाहर शिफ्ट कर दिया जाए। दरअसल वर्तमान में श्रीलंका आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है, जिस वजह से एसएलसी चाहता है कि एशिया कप की मेजबानी किसी और देश में करवाई जाए।
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा सहित क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य फाइनल मैच के लिए पहले से ही अहमदाबाद में हैं। इसके अलावा खबरे हैं कि एसीसी के कई सदस्यों ने कहा है कि अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन उन्होंने संभावना से इंकार नहीं किया।
एसीसी के एक गैर-एसएलसी सदस्य ने क्रिकबज को बताया, 'मुझे इसके बारे में पता करना होगा, क्योंकि अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।' विशेष रूप से, शाह ने पहले उल्लेख किया था कि वह एसएलसी अधिकारियों के संपर्क में हैं। हालांकि इसको लेकर ऑफिशियल खबर कुछ ही दिनों में आ जाएगी। वर्तमान सिनेरियो में, टूर्नामेंट का आयोजन लंका में नहीं किया जा सकता है और उस स्थिति में यूएई और बांग्लादेश संभावित विकल्प हैं, जिसके लिए उन्हें पहले ही सूचित कर दिया गया है।
Asia Cup 2022 की तरीखों में हो सकते हैं बदलाव
एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये कहा गया है कि एशिया कप के इस सीजन की तारीखों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। एशिया कप का 18वां संस्करण पहले ही पोस्टपोन हो चुका है और अब इसके खेले जाने की उम्मीद 24 अगस्त से की जा रही है। एशिया कप 2022 का फाइनल 7 सितंबर 2022 को खेला जाएगा।
लेकिन पूरी तारीखों को देखते हुए टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होना था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को पहले शुरू करने और पहले खत्म करने का मन बना लिया है। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई हिस्सा लेंगे।