Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 नजदीक है और अब इसे लेकर हर दिन एक नई खबर सामने आ रही है. क्योंकि श्रीलंका में राजनीतिक घटनाक्रम और बिगड़ते जा रहे हैं. जिसके टलते अब बदलाव के भई संकेत मिलने लगे हैं. ऐसे में एक और बड़ी खबर आई है. जिसके मुताबिक 6 टीम वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट यानी Asia Cup 2022 को श्रीलंका से बाहर आयोजित कराया जा सकता है. इससे जुड़ी जगह का भी खुलासा हो गया है. क्या है एशिया कप से जुड़ी पूरी अपडेट जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
श्रीलंका के बजाय यूएई में हो सकता है Asia Cup 2022
दरअसल श्रीलंका के पास एशिया कप के इस सीजन की मेजबानी है. लेकिन, यहां पर लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए इस टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में आयोजित कराने की बातें चलल रही हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कई सदस्य बोर्डों से मिली जानकारी के माने तो 16 दिवसीय आयोजन को शिफ्ट कराने की कोशिशें भी शुरू हो चुकी हैं.
इसी बीच क्रिकबज के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) को लेकर यूएई में एसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच बातचीत हुई थी. एसएलसी को लूप में रखा जा रहा है और एशिया कप उसी तारीखों पर आयोजित होने की उम्मीद है, जैसा कि पहले घोषित किया गया था. यानी 26 अगस्त से 11 सितंबर तक ये टूर्नामेंट चलेगा.
पहले से श्रीलंका के हालात में और भी ज्यादा आ गए हैं बदलाव
श्रीलंका क्रिकेट यानी एसएलसी के साथ मौजूदा हालात कुछ हफ़्ते पहले के मुकाबले बिल्कुल अलग हैं. जब सरकार के दबाव में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस आयोजन की मेजबानी के लिए सहमति जताई थी. लेकिन, पिछले एक हफ्ते में चीजें और भी ज्यादा बदल गई हैं. देश के राष्ट्रपति ने अपनी कंट्री छोड़ दी है और एक नया राष्ट्रपति स्थापित किया गया है.
राजनीतिक प्रतिष्ठान के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों से देश में उबाल आ गया है और लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. ऐसे में एशिया कप (Asia Cup 2022) पर इसका किसी भी तरह का असर न पड़े इसको ध्यान में रखते हुए इसे यूएई में आयोजित कराए जाने की बातें चल रही हैं.