इस साल T20I में इन दो खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर भी Asia Cup 2022 की टीम में नहीं मिली जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shreyas Iyer and Ishan Kishan did not find a place in the Asia Cup 2022 team even after scoring the most runs in T20 this year

एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें विराट कोहली समेत केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है. वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पिछले लंबे समय से टीम का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें एशिया कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इनमें दो बड़े नाम वो हैं जिन्होंने T20I क्रिकेट में इस साल भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं. उसके बावजूद BCCI ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. चलिए आपको बताते हैं कौन है वो 2 बड़े धुरंधर खिलाड़ी?

Asia Cup में इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

publive-image ishan kishan and shreyas iyer

एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया जमकर टी20 सीरीज खेल रही है. इन सीरीजों को एशिया कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्होंने इस साल टी20 प्रारूप में जमकर रन बनाए हैं.

यहां हम बात कर रहे हैं सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की. इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सबसे पहले श्रेयस अय्यर की बात कर लेते हैं. जिन्होंने 14 मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 44.90 की औसत से 449 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राकरेट 142.99 का रहा है.

अब बात करते हैं ईशान किशन की, जो इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 30.71 की औसत से 430 रन बनाए हैं. अय्यर के फैंस के लिए राहत की बात यह कि उन्हें एशिया कप 2022 में बतौर बैकअप खिलाड़ी चुना गया है. जबकि हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से एशिया कप 2022 (Asia Cup) का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

इस साल T20I में इन प्लेयर्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन 

Ishan Kishan

श्रेयस अय्यर- 449
ईशान किशन- 430
सूर्यकुमार यादव- 428
रोहित शर्मा- 290
हार्दिक पांड्या- 281

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

team india Rohit Sharma shreyas iyer asia cup ISHAN KISHAN IND vs PAK Asia Cup 2012