Brendan Taylor के फिक्सिंग मामले पर आश्विन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, इस स्थिति से निपटने का बताया बेहतर तरीका

Published - 25 Jan 2022, 12:43 PM

ravichandran-ashw

जिम्बाब्वे के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने कल सोशल मीडिया पर मैच फिक्स और कोकीन का सेवन करने जैसे गुनाहों को कबूल कर पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. जिसे सुनकर इंटरनेशनल क्रिकेट काऊंसिल यानी आईसीसी (ICC) तुरंत एक्शन में आ गयी है. और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टेलर के ऊपर बड़ा बैन लगाया जा सकता है. इस मामले पर दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में एक और नाम भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का भी जुड़ गया है.

ब्रेंडन टेलर के परिवार को ताकत मिले: ब्रेंडन टेलर

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जिम्बाब्वेके पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) के मैच फिक्सिंग में शामिल होने वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अश्विन ने इस तरह की स्थिति से निपटने का तरीका बताया है. अश्विन ने टेलर के पोस्‍ट को रीट्वीट करके कहा,

ऐसी स्थिति में जब कोई विकल्‍प न बचा हो तो बेहतर होगा कि वहां से उठकर चले जाना चाहिए.जागरुकता फैलाओ, ज्‍यादातर समय पोकर टेबल पर हमें दांव लगाने या छोड़कर चले जाने का विकल्‍प दिया जाता है. ये जरूरी है कि हम खेल छोड़ दें और टेबल से उठकर चले जाएं. ब्रेंडन टेलर के परिवार को ताकत मिले.

ट्विटर पर किया गुनाह कबूल

Brendan Taylor

ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर खुद ही मैच फिक्सिंग में शामिल होने और कोकीन का सेवन करने के गुनाहों को कबूला है. उन्होंने इसके पीछे एक भारतीय कारोबारी का हाथ बताया है. टेलर (Brendan Taylor) ने बताया कि,

ये घटना अक्टूबर 2019 में हुई, जब जिम्बाब्वे के खिलाड़ी वित्तीय संकट से जूझ रहे थे. उसी समय, एक भारतीय व्यवसायी ने जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट शुरू करने और को लेकर उनसे संपर्क किया.भारत यात्रा के लिए 15 हजार डॉलर की राशि भी दी गई थी. वो समय ऐसा था कि जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 6 महीने से फीस भुगतान नहीं किया गया था.

यह संदिग्ध था कि क्या जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रख पाएगा. इसलिए उन्‍होंने भारत की यात्रा की. वे उनके साथ बैठे भी. डिनर भी किया. उसी दौरान धोखाधड़ी से उन्हें ड्रग्स का सेवन कराया और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Brendan Taylor News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

team india Ravichandran Ashwin icc Brendan Taylor Zimbabwe Team