WATCH: गेंदबाज की हेयरस्टाइल देख Ashwin की छूटी हंसी, शेयर किया मजेदार वीडियो
Published - 09 Feb 2022, 08:05 AM

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) ने एक मदेजार वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. मैदान पर कई बार अपने हेयरस्टाइल को लेकर भी खिलाड़ी खूब चर्चा में रहते हैं. जैसे भारत में मिस्टर कूल धोनी अपने नये-नये हेयरस्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. दूसरी ओर विराट कोहली के बियर्ड लुक को काफी पंसद किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया स्पिनर कॉलिन मिलर (Colin Miller) अपने खेल से ज्यादा अपने हेयरस्टाइल के लिए फेमस हुए. जिनका वीडियो अश्विन (Ashwin) ने शेयर किया है.
Ashwin ने शेयर किया ये वीडियो
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) February 7, 2022
स्पिनर गेंदबाज अश्विन (Ashwin) भी इस वीडियो को शेयर करते वक्त अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं अश्विन ने अपना रिएक्शन दिया है और उन्होंने हंसी की इमोजी भी शेयर की है. जिसके बाद भारत में भी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
साल 2001 में देखने को मिला ये खूबसूरत नजारा
क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं ये खुबसूरत नजारा. कई बार मैदान पर लोगों को क्रिकेट से हटके भी चीजे पसंद आ जाती हैं. ऐसी ही कुछ साल 2001 में सिडनी टेस्ट मैच में देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया स्पिनर कॉलिन मिलर (Colin Miller) का अनोखा हेयरस्टाइल था. जिसमें वह नीले बालों में दिख रहे हैं. वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श को मिलर गेंदबाजी चमके बालों को देख वो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुछ देर के लिए बल्लेबाज वॉल्श पहले जी भर कर हंसते हैं फिर गेंद का सामना करते हैं. वहीं कॉलिन भी वॉल्श की इस हरकत को देखकर मुस्कुराने लग जाते हैं. ऐसी कुछ घटनाए फैंस के दिल को छू जाती है.
कॉलिन मिलर (Colin Miller) एक ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1998 और 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टेस्ट खेले. मई 2002 में, मिलर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. मिलर दाएं हाथ के तेज-मध्यम या ऑफ ब्रेक गेंदबाज के रूप में प्रभावी ढंग से प्रदर्शन करने में सक्षम गेंदबाज थे और उन्होंने 26.15 का टेस्ट औसत हासिल किया.
Tagged:
r ashwinऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर