विजय हजारे ट्रॉफी में अश्विन ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक!

Published - 26 Nov 2023, 04:47 AM

Ashwin Hebbar , Vijay Hazare Trophy 2023

Ashwin: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दूसरी ओर, देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू हो गई है. इस कठिन टूर्नामेंट में आज ग्रुप डी में आंध्र और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है, जहां अरुणाचल प्रदेश की कप्तानी नीलम ओबी कर रही हैं, वहीं आंध्र की कमान श्रीकर भरत के हाथों में है. इस दौरान अश्विन (Ashwin) हेब्बार जो आंध्र के लिए खेलते थे. उन्होंने अपने शानदार शतक से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

Ashwin ने ठोका धमाकेदार शतक

 Ashwin Hebbar , Vijay Hazare Trophy 2023

दरअसल, आंध्र और अरुणाचल प्रदेश में नीलम ओबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए. इस दौरान सचिन शर्मा ने शतक लगाया. उन्होंने 100 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी बदौलत अरुणाचल प्रदेश 50 ओवर में 234 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही. जवाब में आंध्र की टीम ने अश्विन (Ashwin) हेब्बार और श्रीकर भरत की नाबाद पारी की बदौलत इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई थी शानदार साझेदारी

 Ashwin Hebbar , Vijay Hazare Trophy 2023

234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की शुरुआत बेहद खराब रही. हनुमा विहारी को पांच रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा गया. इसके बाद अश्विन हेब्बार ने श्रीकर भरत के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की. इस दौरान दोनों ने शतक लगाए हैं. लेकिन अश्विन (Ashwin) हेब्बार की पारी बेहतरीन थी. इस दौरान वह शानदार पारियां खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं. भरत ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली. लेकिन अश्विन ने ये महफिल लूट ली.

अश्विन हेब्बार ने खेली 104 रन की जबरदस्त पारी

अश्विन (Ashwin) हेब्बार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 93 गेंदों में 110.75 के स्ट्राइक रेट से 104 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चोक और 2 छक्के निकले. आपको बता दें कि एक तरफ भरत धीमी और समझदारी भरी पारी खेल रहे थे. तो अश्विन तूफानी भाषण दे रहे थे. इन दोनों की बदौलत टीम ने 234 रन का लक्ष्य महज 34 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने दिया झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं पहनेंगे नीली जर्सी!

Tagged:

Vijay Hazare Trophy 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.