25 साल के भारतीय खिलाड़ी ने मचाया धमाल, तोड़ा युवराज सिंह का सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड, 8 छक्के जड़कर कूटे इतने रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
25 साल के भारतीय खिलाड़ी ने मचाया धमाल, तोड़ा Yuvraj Singh का सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड, 8 छक्के जड़कर कूटे इतने रन

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली है। इस प्रदर्शन के चलते युवराज सिंह ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन है। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर युवराज सिंह के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

आशुतोष शर्मा ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड

Yuvraj Singh

भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) खेली जा रही है। इस टी20 टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रेलवे के लिए खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपना नाम किया।

दरअसल, उन्होंने रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 11 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही आशुतोष शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने  8 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Yuvraj Singh का रिकॉर्ड हुआ धरायशी

Ashutosh Sharma

गौरतलब है कि आशुतोष शर्मा से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने साल 2007 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। इसके अलावा उन्होंने एक ही ओवर में बैक टू बैक छह छक्के भी जमाए थे।

बता दें कि हाल ही में खेले गए एशियन गेम्स में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने मंगोलिया का सामना करते हुए महज 9 गेंदों पर पचास रन का आंकड़ा पूरा कर लिया था। मैच की बात करें तो रेलवे टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 119 रन पर ढेर हो गई और 127 रन से मैच गंवा दिया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team yuvraj singh