Ashutosh Sharma Biography
Ashutosh Sharma Biography

आशुतोष शर्मा का जीवन परिचय (Ashutosh Sharma Biography In Hindi):

आशुतोष शर्मा भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. आशुतोष शर्मा एक दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2018 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी और वह टी20 क्रिकेट में सिर्फ 11 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. 

आशुतोष शर्मा का जन्म और परिवार (Ashutosh Sharma Birth and Family):

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

भारतीय क्रिकेटर आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सिंतबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था. हालांकि, उनके बचपन का अधिकांश हिस्सा इंदौर में बिता. आशुतोष के पिता का नाम रामबाबू शर्मा है, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं. उनकी मां का नाम ज्ञात नहीं है. इसके अलावा, आशुतोष का एक बड़ा भाई भी है. आशुतोष शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था और एक क्रिकेटर बनना चाहते थे.

आशुतोष शर्मा बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Ashutosh Sharma Biography and Family Details):

आशुतोष शर्मा का पूरा नाम आशुतोष रामबाबू शर्मा
आशुतोष शर्मा का उपनाम आशु
आशुतोष शर्मा का डेट ऑफ बर्थ 15 सितंबर 1998
आशुतोष शर्मा का जन्म स्थान रतलाम, मध्य प्रदेश, भारत
आशुतोष शर्मा की उम्र 26 साल
आशुतोष शर्मा की भूमिका दाएं हाथ के बल्लेबाज
आशुतोष शर्मा के पिता का नाम रामबाबू शर्मा
आशुतोष शर्मा की माता का नाम ज्ञात नहीं
आशुतोष शर्मा के भाई का नाम ज्ञात नहीं
आशुतोष शर्मा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
आशुतोष शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

आशुतोष शर्मा का लुक (Ashutosh Sharma Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग भूरा
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 8 इंच
वजन 65 किलोग्राम

आशुतोष शर्मा की शिक्षा (Ashutosh Sharma Education):

आशुतोष शर्मा की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा रतलाम के एक निजी स्कूल से प्राप्त की. अपने स्कूल के दिनों से ही, उन्हें क्रिकेट में रुचि थी, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई से ज्यादा अपने खेल पर ध्यान दिया.

आशुतोष शर्मा का शुरुआती करियर (Ashutosh Sharma Early Career):

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

आशुतोष शर्मा ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 8 साल की उम्र में, आशुतोष ने अपना घर छोड़ दिया था और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की आवासीय अकादमी में प्रशिक्षण के लिए इंदौर शिफ्ट हो गए. हालांकि, तब उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे और खाने का खर्च उठाने के लिए मैचों में अंपायरिंग किया करते थे. 2016 में, उन्होंने मध्य प्रदेश अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मध्य प्रदेश की सीनियर टीम में जगह बनाई.

आशुतोष शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Ashutosh Sharma Domestic Career):

आशुतोष शर्मा ने 2018 में मध्य प्रदेश के लिए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. 12 जनवरी 2018 को उन्होंने 2017-18 जोनल टी20 लीग में विदर्भ के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. अगले साल, 16 अक्टूबर 2019 को उन्होंने 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया. अक्टूबर 2023 में, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में पहचान बनाई. इस दौरान आशुतोष ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में 11 गेंदों में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

आशुतोष ने 26 जनवरी 2024 को 2024-25 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ रेलवे के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. अपने पहले मैच की पहली पारी में आशुतोष ने 84 गेंदों में 123 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जड़े. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. आशुतोष ने अब तक 4 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 38.28 की औसत से 268 रन बनाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 7 लिस्ट ए मैचों में 9.33 की औसत से 56 रन बनाए हैं.

आशुतोष शर्मा का आईपीएल करियर (Ashutosh Sharma IPL Career):

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

आशुतोष शर्मा को 2024 आईपीएल नीलामी पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने 4 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. मैच में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 17 गेंदों पर 31 रनों की अहम पारी खेली. आशुतोष ने एक अन्य मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. 2024 सीजन में आशुतोष शर्मा ने 11 मैच खेले और 27 की औसत से 189 रन बनाए.

आशुतोष शर्मा का डेब्यू (Ashutosh Sharma Debut): 

  • प्रथम श्रेणी – 26-28 जनवरी 2024 को गुजरात के खिलाफ, वालसाड़ में
  • लिस्ट-ए – 16 अक्टूबर 2019 को राजस्थान के खिलाफ, जयपुर में
  • टी20 – 12 जनवरी 2018 को विदर्भ के खिलाफ, रायपुर में
  • आईपीएल – 04 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ, अहमदाबाद में

आशुतोष शर्मा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Ashutosh Sharma Career Summary):

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC)  4 7 268 123 28.28 109.38 1 1 25 13
लिस्ट -ए (List A) 7 6 56 21 9.33 81.15 0 0 5 2
टी20 (T20) 23 20 581 84 30.57 189.86 0 0 48 43
आईपीएल (IPL) 8 6 162 61 32.4 172.34 0 1 9 13

आशुतोष शर्मा के रिकॉर्ड्स (Ashutosh Sharma Records List):

  • आशुतोष शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सिर्फ 11 गेंदों में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

आशुतोष शर्मा की गर्लफ्रेंड (Ashutosh Sharma Girlfriend):

आशुतोष शर्मा की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह वर्तमान में सिंगल और किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. वह अभी अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे हैं.

आशुतोष शर्मा नेटवर्थ (Ashutosh Sharma Net Worth):

Ashutosh Sharma
Ashutosh Sharma

आशुतोष शर्मा की नेटवर्थ की जानकारी फिलाहाल इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं हैं. हालांकि, उन्हें  2024 आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. जबकि घरेलू क्रिकेट खेल कर भी वह अच्छी खसी कमाई करते है. आशुतोष शर्मा ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन से काई नाम कमाया है. भविष्य में निश्चित तौर पर उनकी नेटवर्थ आसमान छुएगी.

आशुतोष शर्मा के बारे में कुछ रोचक जानकारियां(Interesting Facts About Ashutosh Sharma):

  • भारतीय क्रिकेटर आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सिंतबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में हुआ था. 
  • आशुतोष शर्मा के पिता ने उन्हें रेलवे क्रिकेट क्लब अकादमी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. जैसे-जैसे शर्मा बेहतर होते गए और अपने जिले के लिए अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट खेलने लगे.
  • बाद में, आशुतोष बेहतर क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए इंदौर चले गए. जब उन्होंने घर छोड़ा तो उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे और दोपहर के भोजन का खर्च उठाने के लिए वह मैचों में अंपायरिंग करते थे.
  • 2016 में, उन्होंने मध्य प्रदेश अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया. इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 12 जनवरी 2018 को 2017-18 जोनल टी20 लीग में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ट्वेंटी 20 मैच खेला. 
  • आशुतोष ने 16 अक्टूबर 2019 को 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की थी. हालांकि, 2020 सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए चयन नहीं होने के बाद आशुतोष अवसाद में आ गए.
  • इसके बाद, वह 2022 में जूनियर क्लर्क के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हो गए और भोपाल चले गए. उन्होंने उसी वर्ष कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भाग लिया. मणिपुर के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शर्मा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. हालांकि, बाद में उन्होंने अरुणाचल क्रिकेट टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.
  • अक्टूबर 2023 में, वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का एक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रसिद्ध हो गए. उन्होंने टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाया और 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
  • आशुतोष शर्मा ने रांची में आयोजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों के दौरान ग्रुप सी मैच में भाग लिया और अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाया.
  • 2024 के आईपीएल नीलामी में, आशुतोष को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था और 4 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए थे.
  • आशुतोष शर्मा अपने फिटनेस पर खूब ध्यान देते हैं. वह अक्सर अपने जिम सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
  • क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपने खाली समय में, घूमना, डांस करना और तैराकी करना पसंद है.

आशुतोष शर्मा की पिछली 10 पारियां (Ashutosh Sharma last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
पंजाब किंग्स बनाम सीएसके 3 टी20 05 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम सीएसके टी20 01 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम केकेआर टी20 26 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस 3 टी20 21 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 61 टी20 18 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 31 टी20 13 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 33* टी20 09 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस 31 टी20 04 अप्रैल 2024
रेलवे बनाम त्रिपुरा 8 0/9 प्रथम श्रेणी 16 फरवरी 2024
रेलवे बनाम गोवा 17 & 81 प्रथम श्रेणी 09 फरवरी 2024

हमें आशा है कि आपको आशुतोष शर्मा का जीवन परिचय (Ashutosh Sharma Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.

Tagged:

आशुतोष शर्मा बायोग्राफी FAQs:

आशुतोष शर्मा कौन है?

आशुतोष शर्मा एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं.

आशुतोष शर्मा का जन्म कब और कहां हुआ था?

आशुतोष शर्मा का जन्म 15 सितंबर 1998 को रतलाम, मध्य प्रदेश में हुआ था.

आशुतोष शर्मा आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

आशुतोष शर्मा आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हैं.

आशुतोष शर्मा को आईपीएल प्राइस कितनी है?

आशुतोष शर्मा को आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था.

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी कौन है?

आशुतोष शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर युवाराज सिंह का रिकॉर्ड अपने नाम किया.