वर्ल्ड कप 2023 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर अचानक 15 सदस्यीय टीम से हुआ बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
World Cup 2023 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर अचानक 15 सदस्यीय टीम से हुआ बाहर

भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए क्रिकेट टीमों ने भारत का रुख करना शुरु कर दिया है. वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अफगानिस्तान और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भारत पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया पहले से ही यहां मौजूद है. इन टीमों ने वार्म अप मैच के लिए अभ्यास करना शुरु कर दिया हैं. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अचानक ये घातक ऑलराउंडर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है.

वर्ल्ड कप 2023 से ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Ashton Agar

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) के रुप में बड़ा झटका लगा है.

ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर एश्टन एगर भारत में 2023 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार वह अभी तक पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण वह भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

यह खिलाड़ी हो सकता है रिप्लेसमेंट

Tanveer Sangha Tanveer Sangha

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक है. जिसमें अब तक 5 बार (1999, 1987, 2003, 2007, 2015) विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. ऐसे में ऑलराउंडर एश्टन एगर (Ashton Agar) का बाहर होना उन्हे खल सकता है. एश्टन ने 22 वनडे खेले हैं. जिसमें उन्होंने उन्होंने 45.61 की औसत और 5.23 की इकॉनमी से 21 विकेट चटका हैं.

जबकि बल्लेबाजी करते हुए 1098 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में इस खिलाड़ी कमी खल सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे चुना जा सकता है?

इस लिस्ट में तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी. जबकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में स्पिन गेंदबाजी में ऐडम जैम्पा, मैक्सवेल और लाबुशेन बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.

यह भी पढ़ेरोहित शर्मा की इस बेवकूफी ने केएल राहुल की मेहनत पर फेरा पानी, भारत ने 66 रनों से गंवाया क्लीन स्वीप का मौका

ashton agar World Cup 2023 Tanveer Sangha